Haryana: अब हरियाणा आएँगे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, इस दिन हिसार में करेंगे हनुमान कथा
हिसार :- मिली खबर के अनुसार हिसार में हनुमान कथा के संदर्भ में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को निमंत्रण भेजा गया है. इस कार्य के लिए बागेश्वर धाम हिसार मंडल के सदस्यों की एक बैठक रेड स्क्वेयर मार्केट में स्थित एक होटल में हुई. पता चला है कि इस निमंत्रण को शास्त्री जी ने स्वीकार कर लिया है. हिसार में होने वाली यह हनुमान कथा नवंबर- दिसंबर के माह में होगी जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
4 जुलाई को लिया गया बड़े आयोजन का फैसला
इस कथा के लिए पुराने Government College के मैदान की जगह को तय करे जाने का अनुमान है. बागेश्वर धाम हिसार मंडल की तरफ से 4 जुलाई को एक बड़े आयोजन का फैसला लिया गया है. इस आयोजन में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मोत्सव पर 4 जुलाई को 11 हनुमान पाठ करने को कहा गया है. इसे पूरा करने के लिए मंडल के पदाधिकारियों ने एक बैठक भी की थी.
बागेश्वर बाबा ने स्वीकार किया निमंत्रण
बागेश्वर धाम हिसार मंडल के सदस्यों की होटल में हुई बैठक में श्याम गोयल, गौरव अरोड़ा, इंदरजीत कुलहरिया, प्रेमवर्मा, राजेंद्र कुमार जैन, कुलबीर जांगड़ा, अशोक बंसल, संजय गर्ग, पवन पूनिया, पूर्ण बंसल, राहुल सिंगल, संदीप मित्तल, सुरभि डार्गन, कमलेश वर्मा, संतोष खुराना आदि लोग शामिल हुए. मंडल के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को हिसार में हनुमान कथा के लिए निमंत्रण भेजा था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. अब नवंबर या दिसंबर के के महीने में इस कथा को करवाया जाएगा.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मोत्सव पर होगा पाठ
हिसार में होने वाली इस कथा के कार्य को पूरा करने के लिए अब तक मंडल के सदस्यों की 3 मीटिंग हो चुकी हैं. कथा के लिए अभी उपलब्ध जगह को स्पष्ट रूप से तय नहीं किया गया है. इसके बारे में विचार विमर्श अभी जारी है. 4 जुलाई को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मोत्सव पर जो 11 हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा उसके लिए आयोजन मंगलवार को बुधला संत मंदिर में तय किया गया है.