Summer Vacation: इस राज्य ने बढ़ाई गर्मी की छुट्टियां, अब इतने दिन और नहीं जाना होगा स्कूल
उत्तर प्रदेश, Summer Vacation :- बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रदेश के लाखों शिक्षकों के लिए एक राहत की खबर दी गई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने तय किया है कि फिलहाल सभी प्राथमिक स्कूलों की गर्मी की छुट्टियों को 2 जुलाई 2023 तक बढ़ा दी जाएंगी. इसका मतलब अब राज्य में सभी प्राथमिक विद्यालय लंबे समय की छुट्टियों के बाद 3 जुलाई 2023 को खुल जाएंगे.
2 जुलाई तक बढ़ाया प्रदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश
जानकारी के लिए बता दें कि इस साल शासन के द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा 20 मई 2023 से लेकर 15 जून 2023 तक के लिए की गई थी. परंतु बढ़ती गर्मी की वजह से इन छुट्टियों को 26 जून 2023 तक के लिए बढ़ा दिया था. परंतु अब एक बार फिर से राज्य सरकार ने घोषणा की है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश 02 जुलाई 2023 तक बढ़ा दिया है. इस सूचना से जुड़ा Notice बेसिक शिक्षा विभाग ने 25 जून 2023 को जारी किया है.
3 जुलाई से विद्यालयों का संचालन होगा इस प्रकार
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए Notice के अनुसार शिक्षा निदेशक (बेसिक) से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों या मान्यता प्राप्त विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियों को 02 जुलाई 2023 तक बढ़ा दिया गया है. विभाग का कहना है कि परिषद के द्वारा 30 दिसंबर 2022 को जारी किए गए पत्र में निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही 3 जुलाई 2023 के बाद विद्यालयों का संचालन किया जाएगा.