Vastu: तिजोरी में अगर रख ली ये 2 रूपए की चीज, हो जाओगे मालामाल- नोटों का लगेगा ढेर
वास्तु शास्त्र :- अगर हम घर में सभी वस्तु को वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार रखते हैं तो घर में सुख, समृद्धि, शांति और धन की वर्षा होती है. आज हम आपको कुछ ऐसे टोटके बताएंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में काफी बड़े बदलाव होंगे. Vaastu Shaastra में भी धन पाने के लिए काफी सारे उपाय बताए गए हैं. साथ ही कुछ ऐसे Rules भी बताए हैं जिनका पालन करने से व्यक्ति को धन की प्राप्ति होगी. आज हम धन प्राप्ति के लिए कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं.
हल्दी के है काफी सारे फायदे
घर में हल्दी का उपयोग काफी सारी चीजों में किया जाता है. हल्दी का उपयोग खाने के अलावा धर्म, तंत्र- मंत्र, ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में भी होता है. ग्रंथ के अनुसार Lord Vishnu को हल्दी बहुत प्रिय है. इसके अलावा हल्दी का संबंध गुरु ग्रह से भी है. हिंदू धर्म में हल्दी को बहुत ही पवित्र और शुभ माना जाता है. पूजा पाठ में भी हल्दी का उपयोग होता है. लेकिन शिव को हल्दी चढ़ाना वर्जित है. Pooja पाठ में ज्यादातर हल्दी की गांठ को उपयोग किया जाता है. बुरी नजर से बचने के लिए भी हल्दी का इस्तेमाल होता है. हल्दी का उपयोग दुर्भाग्य को दूर करने के लिए भी किया जाता है.
तिजोरी में हल्दी रखने से होगा आर्थिक लाभ
अगर आप भी आर्थिक तंगी से काफी परेशान है तो आप गुरुवार के दिन तिजोरी में हल्दी की गांठ रख दें. यह उपाय करने से आपको आर्थिक फायदा होगा. हल्दी धन आने वाले रास्ते में आई बधाओ को दूर करती है. ध्यान रहे की हल्दी की गांठ टूटी- फूटी नहीं होनी चाहिए. पहले हल्दी की गांठ को धो कर सुखाएं और फिर उसे लाल कपड़े में लपेट कर तिजोरी में रखें. घर में हमेशा Locker को उत्तर या उत्तर पूर्वी कोने में रखना चाहिए. तिजोरी में हल्दी रखने से चोरी होने की आशंका भी कम हो जाती है. हल्दी रखने से एक मजबूत ऊर्जा का क्षेत्र बनता है जिससे चीज सुरक्षित रहती हैं.