Facts: आखिरी क्यों कुछ शहरों के नाम के पीछे पुर, गढ़ या बाद लगा होता है? बड़ा रोचक है इसके पीछे का लॉजिक
नई दिल्ली :- पूरे भारत देश में काफी सारे शहरों के नाम ऐसे हैं जिनके पीछे पुर या गढ़ का इस्तेमाल किया जाता है. क्या आपको पता है कि शहरों के नाम के पीछे पुर या गढ़ क्यों लगाया जाता है. आज हम इस Post के माध्यम से आप सबको बताएंगे कि पुर या गढ़ लगाने के पीछे का इतिहास क्या है. आईए जानते हैं पूरी खबर.
किन शहरों में लगाया जाता है पुर
दरअसल पुर शब्द का मतलब शहर या किला होता है. ऋग्वेद में भी इसका जिक्र किया गया है, जिस भी शहर में कोई पुराना किला होता है उसे शहर के नाम के पीछे पुर लगाया जाता है.
कुछ शहरों के नाम के पीछे जोड़ा जाता है गढ़
इसी तरह गढ़ का संबंध किसी किले या गढ़ से होता है. हमारे देश में गढ़ और किलो से जुड़ा काफी लंबा इतिहास है. इसके अलावा कई शहरों के नाम के पीछे बाद लगा होता है. बाद शब्द एक फारसी शब्द है जो आबाद शब्द से बनाया गया है. इस शब्द का इस्तेमाल उन शहरों के लिए किया जाता है जो फसल के लिए काफी योग्य जगह होती हैं.