Flexi Fuel Car: नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, अगस्त महीने से सड़कों पर दौड़ेगी इथेनॉल से चलने वाली कार
मुंबई, ऑटोमोबाइल :- केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी समय- समय पर वाहनों को लेकर नए- नए नियम कानून जारी करते रहते हैं. केंद्र सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहनों को Ban किया हुआ है. वही सरकार Electric वाहनों पर जोर दे रही है, साथ ही वाहन चालकों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए जागरूक कर रही हैं. नितिन गडकरी ने एक मीटिंग के दौरान कहा था कि वे भविष्य में केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही बनाएंगे.
जैव इंधन इथेनॉल से तैयार होकर आएंगी नई गाड़ियां
Sunday को नागपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नितिन गडकरी ने बोलते हुए कहा कि उन्होंने First इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च करते हुए कहा था कि वह भविष्य में केवल Electric वाहनों का ही निर्माण करेगी. इसके बाद उन्होंने कहा कि ‘अब हम नई गाड़ियां लाने जा रहे हैं जो पूरी तरह से इथेनॉल से चलेंगी’. उन्होंने कहा कि TVS से लेकर बजाज और हीरो स्कूटर तक सभी इथेनॉल पर चलेंगे. इसके बाद उन्होंने बताया कि August महीने में टोयोटा कंपनी की कैमरी कार लॉन्च करेंगे जो 100 फ़ीसदी तक इथेनॉल पर चलेगी और 40 फीसदी तक बिजली भी पैदा करेगी.
पेट्रोल से भी सस्ती इथेनॉल
नितिन गडकरी ने कहा कि पेट्रोल की कीमत की बजाय इथेनॉल की कीमत काफी सस्ती है. जहां इथेनॉल की कीमत 60 रुपए प्रति लीटर है वहीं पेट्रोल की कीमत 120 रूपये प्रति लीटर तक है. साथ ही यह 40% तक बिजली भी पैदा करती है जिससे कि इसका औसत खर्च 15 रूपये प्रति लीटर रहेगा. उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए परिवहन उद्योग को कार्बन मुक्त करने की खास जरूरत है. जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय परिवहन क्षेत्र की 80% Energy की जरूरत पेट्रोल- डीजल जैसे जीवाश्म ईंधनों के आयात से पूरा किया जा रहा है.
जैव ईंधनों से तैयार की जाती है इथेनॉल
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि वर्ष 2014 से पहले पेट्रोल में केवल 40 करोड लीटर इथेनॉल मिलाया जाता था, परंतु अब यह बढ़कर 400 करोड़ लीटर तक पहुंच चुकी है. PM नरेंद्र मोदी ने कहां था कि सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही सरकार इथेनॉल के उत्पादन और उपयोग को बढ़ावा देने में लगी हुई है. इथेनॉल को चावल, मक्का, गन्ना के उपयोग के साथ- साथ कपास और पुआल से दूसरी पीढ़ी के जैव ईंधन इथेनॉल को तैयार किया जा सकता है. जैव ईंधन इथेनॉल को कृषि उत्पादकों जैसे गन्ने और मक्के से तैयार किया जाता है.