Rain Alert: हरियाणा के इन 7 जिलों में अगले 2 घंटे में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी की लिस्ट
चंडीगढ़, Weather Update :- हरियाणा में मानसून दस्तक दे चुका है. पिछले तीन-चार दिनों से प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर झमाझम बारिश भी देखने को मिल रही है. बारिश की वजह से (Haryana Today Weather Update) लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग की तरफ से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है जिसके अनुसार आने वाले 2 घंटों में हरियाणा के 7 जिलों में झमाझम बरसात देखने को मिल सकती है.
अगले 2 घंटो में हरियाणा के इन 7 जिलों में होगी झमाझम बरसात
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार सोनीपत, पानीपत, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला,करनाल आदि जिलों में अगले दो-तीन घंटों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति (Today Rain Update) घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही गरज व चमक के साथ मध्यम से तेज बरसात भी दर्ज की जा सकती है. हरियाणा में 30 June तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बरसात का दौर जारी रहेगा.
#Haryana Time of Issue:28/06/2023 07:58Valid upto:28/06/2023 10:58 IST :2) Moderate Thunderstorm (wind speed 40- 60 KMph) with Lightning very likely over parts of SONIPAT, PANIPAT, KARNAL, YAMUNANAGAR, KAITHAL, KURUKSHETRA, AMBALA, pic.twitter.com/BMUs4exNTQ
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) June 28, 2023