Indian Railway: फाइव स्टार होटल को भी फेल करती है भारत की ये प्रीमियम ट्रेनें, सुविधाएं जानकर फट जायेगा मुँह
भारतीय रेलवे :- जब बात सफर की हो तो ट्रेन का नाम जुबान पर सबसे पहले आता है क्योंकि लोग सफर का आनंद जितना ट्रेन (Indian Railway) में उठा सकते हैं इतना किसी अन्य साधन में नहीं. रोजाना लाखों की संख्या में लोग रेल में इधर- उधर सफर करते हैं. आवागमन के लिए रेल यात्रा सबसे सस्ती, सुविधाजनक और आरामदायक मानी जाती है.
देश के और भी कई रूटों पर चलाई गई है “वंदे भारत”
भारत में वंदे भारत के अलावा कुछ अन्य प्रीमियम ट्रेनें भी हैं जिनमें सुख सुविधाएं 5 Star होटल जैसी हैं. जब आप इनकी सुविधाओं के बारे में जानेंगे तो आपके भी होश उड़ जाएंगे. “वंदे भारत” भारत की प्रीमियम ट्रेनों में से एक है. अब वंदे भारत देश के और भी कई रूटों पर चलाई गई है. बीते मंगलवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 5 नए रूटों पर वंदे भारत को चलाने के लिए हरी झंडी दिखाई गई थी. इसके अलावा और 3 नए राज्यों गोवा, बिहार, झारखंड में भी वंदे भारत को चलाए जाने की सौगात दी गई है.
प्रीमियम ट्रेनें जिनमें 5 Star होटल जैसी मिलेंगी सुविधाएं
वंदे भारत के अलावा भारत में और भी प्रीमियम ट्रेनें हैं जिनमें सुख सुविधाएं 5 Star होटल के जैसी हैं. इनमें दी गई सुख सुविधाएं और इनके किराए को जानकर ही हैरानी होने लगती है. आजकल लोग जब भी कहीं लंबी दूरी के सफर के लिए मन बनाते हैं तो रेल यात्रा का ही चुनाव करते हैं.
आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा के लिए भारत में हैं लक्ज़री ट्रेनें
भारत में रेल नेटवर्क बहुत लंबा चौड़ा है. यह दुनिया में चौथे नंबर पर और एशिया में दूसरे नंबर पर आता है. लोगों को रेल यात्रा सबसे किफायती और आरामदायक लगती है जिस वजह से भारतीय रेलवे को देश की Travel Lifeline कहा जाता है. भारत में और भी बहुत सी प्रीमियम ट्रेनें हैं जिनमें सुख-सुविधाओं की कोई कमी नहीं है. यह Luxury Train उन लोगों को बहुत पसंद है जो बहुत ही आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा चाहते हैं.
हर प्रकार की सुविधाएं हैं इन ट्रेनों में उपलब्ध
यह शानदार ट्रेनें बहुत से सुंदर मार्गों पर चलती हैं. इन्हें बहुत ही सुंदर Design किया गया है. इन प्रीमियम ट्रेनों के अंदर विशाल केबिन, बढ़िया स्वादिष्ट भोजन और मनोरंजन जैसी सभी प्रकार की सुख सुविधाएं अंदर ही उपलब्ध होती हैं. इन ट्रेनों की Booking केवल Online होती हैं .
भारत की प्रसिद्ध प्रीमियम ट्रेनें
ऐसी ट्रेनों का जिक्र सुनकर इनमें सफर करने का भला किस का मन नहीं होता. Dynamic मूल्य नीति के अनुसार आम ट्रेनों के किराए की तुलना में इन प्रीमियम ट्रेनों का किराया बहुत ज्यादा है. वैसे तो इन बड़ी ट्रेनों में सीट Confirm होने में कोई परेशानी नहीं होती लेकिन जब सीट फुल हो जाती हैं तो इसके किराए में भी इजाफा होने लगता है. आइए आपको कुछ प्रीमियम ट्रेनों के बारे में बताते हैं.
- पैलेस ऑन व्हील्स – इस ट्रेन को कुछ इस प्रकार से Design किया गया है जैसे पुराने समय में राजा महाराजाओं की शाही गाड़ियां हुआ करती थी. यह ट्रेन बहुत ही प्रसिद्ध और Luxury है. यह ट्रेन यात्रियों को एक शाही अंदाज का अनुभव कराती हुई शाही राज्यों से होकर गुजरती है.
- महाराजा एक्सप्रेस – यह ट्रेन दुनिया की सबसे सुंदर और शानदार ट्रेन मानी जाती है. यह भारत की व विभिन्न प्रकार के गंतव्य को पार करती हुई जाती है. इसके अंदर भव्य केबिन और शाही भोजन विकल्प, लांउज बार, वाईफाई, LCD टीवी जैसी और भी अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं.
- डेक्कन ओडिसी – भारत के महाराष्ट्र और पश्चिमी राज्यों के सुंदर दृश्यों की खोज करने वाली Luxury ट्रेन है. ट्रेन में अन्य प्रीमियम ट्रेनों की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके अलावा यह एक स्पा और एक कॉन्फ्रेंस कार प्रदान करती है. यह Luxury ट्रेन मुंबई, गोवा, अजंता एलोरा जैसी गंतव्यों की सैर कराती है.
- गोल्डन चेरियट – दक्षिणी भारत की यह Luxury ट्रेन वहां के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करती है. यह भी किसी 5 Star होटल से कम नहीं है. इसमें भी अन्य ट्रेनों की तरह सभी सुख सुविधाएं दी गई हैं. इसके अलावा इसमें गद्देदार फर्नीचर, आलीशान कमरे और शानदार बाथरूम हैं. इसमें लजीज भोजन की भी व्यवस्था है.