Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब सिर्फ 23 रुपए में मिलेगा स्पेशल खाना
भारतीय रेलवे :- जो लोग रेल में सफर करना पसंद करते हैं उनके लिए भारतीय रेलवे की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी है. अब से रेलयात्री ₹30 से भी कम कीमत चुकाकर भरपेट खाने का आनंद ले सकते हैं. बता दे कि यह खाना कोई आम खाना नहीं होगा बल्कि ऐसा खाना होगा जोकि हम आमतौर पर त्योहारों या किसी स्पेशल अवसर पर अपने घरों में बनाते हैं.
सिर्फ ₹20 में मिलेगा रेल यात्रियों को बढ़िया क्वालिटी का भोजन
भारतीय रेलवे के द्वारा हर जोन के महाप्रबंधक को आदेश जारी किया गया है कि जो ट्रेन लंबी दूरी तय करती हैं उनके यात्रियों के लिए जनता खाना की शुरुआत की जाएगी. इसको लेकर प्लेटफार्म पर जनता खाना बेचने के लिए Vendors लगाए जाएंगे. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इस सुविधा के लागू होने से यात्रियों को सिर्फ ₹20 में बढ़िया Packaged भोजन मिलेगा. भोजन के पैकेट में यात्रियों को 7 पूरी, आलू की सूखी सब्जी और बढ़िया Quality का अचार दिया जाएगा. इसके अलावा ₹50 में यात्री केसरोल खरीद पाएंगे. इससे यात्री हर उस जगह का पारंपरिक खाना खा पाएंगे जहां पर ट्रेन ठहरेगी.
सिर्फ ₹3 में मिलेगा बढ़िया तरह पैक हुआ पानी
वैसे तो इस व्यवस्था के लागू होने में फिलहाल 2- 3 महीने तक का समय लग सकता है. परंतु इसके लागू होने के बाद जिन यात्रियों को लंबी दूरी तय करनी होती है उनको खाने पीने में ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. इस व्यवस्था के जरिए यात्री सिर्फ ₹3 में 200 मिलीलीटर पानी का बढ़िया तरीके से पैक हुआ गिलास भी खरीद सकते हैं. यह सब चीजें Vendors के द्वारा बेची जाएंगी परंतु वह अपने स्टॉल पर किसी दूसरे आइटम को नहीं बेच पाएंगे.
रेलवे ला रही है अपनी व्यवस्थाओं में संशोधन
ध्यान दें कि कोरोना से पहले जनता खाना की व्यवस्था काफी स्टेशन पर थी लेकिन कोविड काल के चलते इस सुविधा को बंद कर दिया गया था. परंतु अब धीरे-धीरे भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपनी व्यवस्थाओं में संशोधन ला रही है. उत्तर प्रदेश के साथ काफी राज्य ऐसे हैं जिनमें कोरोना के बाद जनता खाना की व्यवस्था की शुरुआत कर दी गई है. इनमें कुछ जगहों पर जनता खाना के मैन्यू में बदलाव भी किया गया है.
खाने की गुणवत्ता और स्वच्छता को लेकर होगी रोज़ाना जांच
रेलवे के अधिकारी जनता खाने की Quality की जांच पर भी नजर बनाए रखेंगे. वे लगातार Check करेंगे कि खाने की गुणवत्ता और स्वच्छता में कमी ना आए. उनके द्वारा औचक निरीक्षण किया जाएगा. राजस्थान में लगभग 35 से अधिक स्टेशनों से होते हुए लंबी दूरी वाली ट्रेनें गुजरती हैं. जनता खाना की मदद से लगभग 20,000 से भी अधिक रेलयात्री इसका लाभ उठा पाएंगे.