Railway News: ट्रेन के इंतज़ार में स्टेशन पर सो रहे यात्रियों के साथ पुलिस ने किया ऐसा काम कि गुस्से से तमतमाए लोग, देखें वायरल वीडियो
मनोरंजन डेस्क, Railway News :- प्रवासी अपने घर पहुंच सके इसके लिए सरकार द्वारा रेलवे की तरफ से कई ट्रेनें सुविधा के तौर पर चलाई गई हैं. इन ट्रेनों के जरिये लाखों प्रवासी रोजाना अपनी मंजिल तक पहुंच रहे हैं. आज हम आपको इस पोस्ट में एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे जिससे आप भी हैरान हो जाएंगे कि कोई इतना दयाहीन कैसे हो सकता है.
ट्रेन पकड़ने के लिए प्रवासी स्टेशन पर कर रहे थे इंतज़ार
ट्रेन पकड़ने के लिए प्रवासी लोग पहले से ही स्टेशन पर आकर इंतजार करते हैं. ट्रेन के लेट होने पर लोगों को स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ता है. जब तक ट्रेन नहीं आ जाती तब तक प्रवासी लोग एक तरफ लेट कर आराम कर रहे होते हैं. इन लोगों का आना जाना रोजाना लगा रहता है. इसी दौरान स्टेशन की ही एक घटना की Video सोशल मीडिया पर तेजी से Viral हो रही है.
पुलिस ने प्रवासियों पर पानी डालकर किया उनको परेशान
इस Video में आप देखेंगे कि जो लोग स्टेशन पर लेटकर ट्रेन की प्रतीक्षा में आराम कर रहे हैं उन पर रेलवे पुलिस किस तरह से पानी डाल रही है. पुलिस की दया हीनता का यह दृश्य शांति और संघर्ष अनुसंधान के प्रोफेसर अशोक स्वैन ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. उन्होंने बताया कि स्टेशन पर लोग ट्रेन की प्रतीक्षा में आराम से लेटे हुए थे इस बीच पुलिस ने आकर उन पर पानी डालकर उन्हें परेशान करने की कोशिश की.
India’s Railways Police pouring water on people who have been taking rest inside the Train Station waiting for their train! What has happened to the head and heart of the country? pic.twitter.com/1dqOxZGpAa
— Ashok Swain (@ashoswai) June 30, 2023
रेलवे पुलिस की यह क्रूरता भरी वीडियो हो रही है वायरल
रेलवे पुलिस की बर्बरता भरे इस दृश्य को अशोक स्वैन ने Video ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने इस Video को Share करके यह भी लिखा है कि भारत की रेलवे पुलिस उन लोगों पर पानी डाल रही है जो लोग ट्रेन की प्रतीक्षा में स्टेशन के अंदर आराम कर रहे हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर Viral हो रही है.