Bank News: अगर आप भी रखते हैं कई बैंको में अकाउंट तो हो जाएँ अलर्ट! नहीं किया ये काम तो बंद होंगे खाते
नई दिल्ली :- आजकल लगभग सभी लोगों ने बैंक में खाते खुलवा रखे हैं. काफी सारे लोग ऐसे हैं जिन्होंने अलग-अलग बैंक में अपना अकाउंट खुलवा रखा है. लेकिन अकाउंट खुलवाने से काम पूरा नहीं होता है. अकाउंट को Active रखने के लिए आपको Regular लेनदेन भी करना होता है. नियम के अनुसार आपके जितने भी Account हैं उनमें आप को हर महीने लेनदेन करना जरूरी है. अगर आपके भी काफी सारे बैंक में अकाउंट है तो आज की यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है.
ट्रांजैक्शन ना होने से खाता हो जाता हैं इनएक्टिव
बैंक अकाउंट में हमें हर महीने लेनदेन करना होता है तभी हमारा अकाउंट एक्टिव रहता है. अगर हम हर महीने लेन-देन नहीं करते हैं तो हमारा अकाउंट Inactive हो जाता है. अगर हम 2 साल तक कोई लेन-देन नहीं कहते हैं तो हमारा बैंक अकाउंट बैंक खुद ही बंद कर देता है.
इनएक्टिव अकाउंट को कैसे करें चालू
बहुत बार जब हम कोई नौकरी छोड़कर दूसरी कंपनी में नौकरी ज्वाइन करते हैं तब हमारा बैंक अकाउंट भी बदल जाता है और हमारे पुराने बैंक अकाउंट से लेनदेन होना बंद हो जाता है जिस वजह से अकाउंट इनएक्टिवेट हो जाता है. अगर आपको यह अकाउंट फिर से एक्टिवेट करवाना है तो आप बैंक जाकर केवाईसी प्रोसेस को दोबारा पूरा कर सकते हैं. इसके बाद आपका बैंक अकाउंट फिर से चालू हो जाएगा.
किसी दूसरे बैंक में करवा सकते हैं खाता ट्रांसफर
बहुत बार बैंक अकाउंट में लेनदेन इसलिए नहीं हो पाता है क्योंकि आपकी होम ब्रांच घर से बहुत दूर होती हैं तो आप अपने Bank Account को अपने घर के आस-पास की किसी ब्रांच में ट्रांसफर करवा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको अपने Bank के होम ब्रांच पर जाकर अकाउंट ट्रांसफर के लिए आवेदन करना होगा. आवेदन के बाद आपका बैंक अकाउंट आपके नजदीकी बैंक अकाउंट में Transfer हो जाएगा.