Indian Railway: कहीं और महंगा रूम क्यों लें, जब रेलवे स्टेशन पर ही मिल जाएगा केवल 100 रूपए में कमरा, ऐसे करे बुकिंग
नई दिल्ली :- हर रोज लाखों यात्री रेलवे से सफर करते हैं. Indian Railway अपने यात्रियों को काफी सारी सुविधाएं मुहैया कराती है. लेकिन काफी सुविधाएं ऐसी होती है जिनके बारे में यात्रियों को पता ही नहीं होता है. आज हम आपको एक ऐसी सुविधा के बारे में जानकारी देकर देंगे जिससे आपको काफी फायदा होगा.
रेलवे स्टेशन पर भी करवा सकते हैं रूम बुक
रेल का सफर बहुत ही किफायती और आरामदायक सफर माना जाता है. इसीलिए लाखों लोग रेल से सफर करते हैं. गर्मियों की छुट्टियों में बहुत से लोग घूमने जाते हैं जिस वजह से रेल में भीड़ हो जाती हैं. रेलवे विभाग यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर बहुत सी स्पेशल ट्रेन भी चलाते हैं, जिससे यात्रियों को कोई परेशानी ना हो. साथ ही यात्रियों को काफी सारी और भी सुविधाएं दी जाती हैं. इनमें से एक सुविधा रेलवे स्टेशन पर ठहरने की है. बहुत बार होता है कि हमारी ट्रेन समय से लेट आती है. ऐसे में यात्री अच्छा खासा पैसा देकर आस-पास कोई होटल में Room Book करवा कर रहते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि रेलवे ने भी ऐसे ही एक सुविधा अपनी यात्रियों को दी हुई है.
बहुत ही कम दाम में मिलता है ऐसी रूम
अगर आप रेलवे से सफर करते हैं और आपको किसी कारणवश Railway Station पर ही रूकना पड़ता है तो आप स्टेशन पर ही Room ले सकते हैं. इसके लिए किसी होटल में जाकर रूम लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रेलवे स्टेशन पर आपको बहुत ही कम दाम में रूम उपलब्ध कराया जाएगा. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के ठहरने के लिए रूम की व्यवस्था की जाती है. यह रूम एसी रूम होते हैं. यहां पर होटल रूम की तरह सभी जरूरत की चीजें मौजूद होती हैं. अगर आप एक रात के लिए इस रूम को बुक करवाना चाहते हैं तो आप केवल ₹100 से ₹700 तक करवा सकते हैं.
कैसे करवा सकते हैं रूम बुक
इसके लिए आपको सबसे पहले आईआरसीटीसी का अकाउंट ओपन करना होगा. बाद में आपको लॉग इन करना होगा और माय बुकिंग के ऑप्शन पर जाना होगा. यहां पर टिकट बुकिंग के नीचे की तरफ रिटायरिंग रूम का ऑप्शन नजर आएगा. यहां क्लिक करने पर आपको रूम बुक करने का विकल्प दिखाई देगा. यहां अपनी पर्सनल और यात्रा जानकारी को दर्ज करना होगा और पेमेंट करनी होगी. आपका रूम तभी बुक हो जाएगा.