Jio Bharat V1: देश का सबसे सस्ता 4G फोन लांच करने की तैयारी में Jio, सुपरफास्ट स्पीड के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
टेक डेस्क, Jio Bharat V1 :- जिओ कंपनी अपने ग्राहकों के लिए काफी सारे धमाकेदार ऑफर लांच करती रहती है. कुछ समय पहले भी Company ने अलग- अलग प्लान लॉन्च किए थे. लेकिन इस बार कंपनी ने किसी रिचार्ज पैक से नहीं बल्कि एक नए Device से Customer को सरप्राइज दिया है. जल्द ही जिओ कंपनी एक नया फोन लांच कर सकती है. खबरों के अनुसार जल्द ही मार्केट में Jio Bharat V1 फ़ोन को लॉन्च किया जा सकता है. यह एक 4G स्पीड फोन होगा .
जिओ कंपनी लॉन्च कर सकती है नया फोन
जिओ भारत v1 Upcoming Phone का फोटो लीक हो चुका है. इस फोटो से पता लगता है कि इस फोन में स्क्रीन बहुत छोटी होने वाली है. अभी तक कंपनी की तरफ से इस फोन को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. इंटरनेट पर इसकी शुरुआत हो चुकी है. जिओ का यह नया फोन पुराने फोन का एक अपग्रेडेड वर्जन होगा.
ग्राहक को मिलेगा जिओ सिनेमा और जिओ सावन ऐप
इस Phone का डिजाइन पुराने जिओ फोन की तरह ही है. बस इसके फ्रंट में आपको भारत लिखा हुआ मिलेगा. जियो भारत V1 में जियो सावन और जिओ सिनेमा एप्स का सपोर्ट भी दिया जाएगा. इन एप का अंदाजा Leek हुई फोटो से लगाया गया है. क्योंकि फोटो में अलग से इनके बटन दिए गए हैं. कंपनी इस फीचर फोन को ₹2000 के आसपास लॉन्च कर सकती हैं.