Hero Bike Rates: Hero Bike के चाहने वालों के लिए बुरी खबर, आज से इतने रूपए बढे रेट
ऑटोमोबाइल डेस्क :- Hero Moto Corp की बाइकों की कीमत (Hero Bike Rates) में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. कंपनी ने घोषणा की है कि उसके मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में 3 जुलाई 2023 को एक बड़ा अपडेट देखने को मिलेगा. सूत्रों के अनुसार कंपनी के द्वारा उसके Vehicles के दामों में लगभग 1.5% तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
कंपनी समय- समय पर करती है वाहनों के दामों में बढ़ोत्तरी
कीमतों में बढ़ोतरी अलग- अलग मॉडल और वैरीअंट के ऊपर निर्भर करेंगी. Hero Moto Corp का कहना है कि कंपनी ने समय-समय पर अपने Vehicles की कीमतों में इजाफा किया है. कीमतों में बढ़ोतरी मूल्य समीक्षा का ही एक हिस्सा है. कंपनी ने एक आधिकारिक बयान दिया है कि उसके वाहनों के दामों में मूल्य समीक्षा इनपुट लागत और काफी कारकों को ध्यान में रखकर एक व्यवसायिक अनिवार्यता है.
हीरो मोटोकॉर्प इनोवेटिव फाइनेंसिंग प्रोग्राम को रखेगा जारी
Hero Moto Corp कंपनी ने बयान दिया है कि ग्राहकों को वाहन ज्यादा महंगे ना पड़े इस वजह से उनके द्वारा इनोवेटिव फाइनेंसिंग प्रोग्राम को जारी रखा जाएगा. इसकी मदद से ग्राहकों को दो पहिया वाहनों को खरीदते समय परेशानी नहीं होगी. भारत में ज्यादातर क्षेत्रों में मानसून शुरू हो गया है. इसके साथ संभावना है कि आने वाले Festive Season में अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ उद्योग की मात्रा बढ़ेगी.
हीरो मोटोकॉर्प ने Xtreme 160R का अपडेटेड वर्जन किया लांच
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में Xtreme 160R का Updated Version पेश किया है. इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत दिल्ली में 1.27 लाख रुपए है. इस बाइक में कॉस्मेटिक और मैकेनिकल Updates किए गए हैं जिनकी वजह से यह बाइक पिछले मॉडल से काफी बेहतर है. इस Updated Bike में 163cc की क्षमता का सिंगल सिलेंडर और साथ में एयर और ऑयल कूल्ड इंजन लगाया गया है जिसमें 14.6nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है. इसके अलावा इसको 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है. कंपनी दावा करती है कि सेगमेंट की सबसे तेज स्पीड वाली यह बाइक सिर्फ 14.6nm सेकंड में 0 से 60kmph की स्पीड पकड़ने की क्षमता रखती है.