MP News: गुरूजी को घोड़ी पर बिठा स्कूली बच्चे बने बाराती, जानें क्या है पूरी खबर
उज्जैन :- आप सब ने हमेशा दूल्हे को तो घोड़ी पर बैठकर जाते हुए देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी एक शिक्षक को दूल्हे की तरह घोड़ी पर बैठकर घूमते हुए देखा है. जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक स्कूल में रिटायर हुए गुरूजी को दूल्हे की तरह घोड़ी पर बिठाकर विदाई दी गई है. स्कूल के छात्र और स्टाफ रास्ते में ढोल पर नाचते गाते चल रहे हैं. आसपास के लोगों ने भी इस रिटायरमेंट का खूब आनंद उठाया है.
शिक्षक को दी एक यादगार Retirement Party
बहुत से लोग होते हैं जो अपने रिटायरमेंट को यादगार बनाना चाहते हैं. कुछ लोग रिटायर होने के बाद रिटायरमेंट पार्टी भी देते हैं. ऐसा ही एक रिटायरमेंट का आयोजन उज्जैन जिले के सीएम राइज स्कूल शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ है. रिटायरमेंट का यह प्रोग्राम लोगों के लिए भी हमेशा यादगार रहेगा. यहां शिक्षक राजकुमार सक्सेना के रिटायरमेंट पर छात्रों और Staff के साथी शिक्षकों ने मिलकर घोड़ी पर बैठा कर ढोल नगाड़े की धुन पर विदाई दी है.
17 Years एक ही स्कूल में की Teaching
शिक्षक राजकुमार सक्सेना ने उत्कृष्ट विद्यालय में 17 साल तक सेवा प्रदान की है. छात्र और अन्य शिक्षकों ने उनके Retirement के दिन को और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए उनको एक अनोखी विदाई दी है. सभी शिक्षक ने मिलकर राजकुमार सक्सेना को दूल्हे की तरह तैयार करके घोड़ी पर बैठा कर विदाई दी है. साथ ही ढोल और नगाड़े की धुन पर नाचते गाते शिक्षक के रिटायरमेंट को और भी ज्यादा यादगार बना दिया है.