Haryana News: अब 45 साल से ऊपर वालों को भी मिलेगी पेंशन, मनोहर सरकार जल्द ले सकती है फैंसला
करनाल :- देश की सरकार काफी सारे लोगों को अलग-अलग तरह की पेंशन मुहैया करवाती है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी प्रदेश में 45 से 60 साल तक अविवाहित पुरुष व महिला को पेंशन देने की योजना पर विचार विमर्श किया है. इस योजना पर फैसला एक महीने के अंदर लिया जाएगा. इतना ही नहीं सरकार किसानों की सबसे बड़ी भूमि की तक्सीम जैसी समस्या का भी समाधान करने का प्रयास कर रही है. जैसे ही सरकार को इस समस्या का कोई रास्ता नजर आएगा, उस समय किसानों की यह समस्या दूर कर दी जाएगी.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुनी समस्याएं
रविवार को करनाल के गांव कल्याणपुरा में जनसंवाद कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने काफी सारे लोगों की समस्याओं का समाधान किया था. इससे पहले मुख्यमंत्री ने सामुदायिक केंद्र में वन विभाग की तरफ से पौधे भी लगाए और फिर जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों से संवाद भी किया.
ट्रांसफर भी हो रहे हैं ऑनलाइन- CM
जनसंवाद के दौरान जिस भी व्यक्ति ने अपनी समस्या बताई थी उन सभी को दूरभाष या फिर एसएमएस के जरिए फीडबैक दिया गया . इस प्रदेश में 2 अप्रैल से लेकर अब तक 5 जिलों में जनसंवाद किए जा चुके हैं. इससे पहले वाली सरकार के लोगों को सीएम मंत्री और विधायकों के चक्कर काटने पड़ते थे, यहां तक कि चंडीगढ़ में भी कई दिनों तक अपने काम को करवाने के लिए भटकना पड़ता था. लेकिन यह सरकार आने के बाद आधे से ज्यादा काम ऑनलाइन प्रणाली से शुरू कर दिए गए हैं. अब ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है.
युवाओं को मिल रहा है रोजगार
सीएम ने लोगों से कहा है कि इससे पहले सरकार ने 5 लाख दुकानदारों को उनका मालिकाना हक देने का भी काम किया है और साथ ही युवाओं का रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जहां सरकार ने हरियाणा रोजगार कौशल निगम के माध्यम से काफी सारे लोगों को नौकरियां मुहैया करवाई है. मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगभग 50000 लोगों को ऋण भी दिया है और देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 5000000 महिलाओं को आर्थिक सहायता भी दी गई है.