Dengue Symptoms: प्लेटलेट्स डाउन होने से पहले दिखते हैं ये 7 लक्षण, कभी भी ना करे नजरअंदाज
नई दिल्ली :- मानसून Start होने के बाद जगह-जगह पर पानी इकट्ठा हो जाता है जिससे डेंगू होने का खतरा बढ़ जाता है. डेंगू को देर से पहचानना काफी खतरनाक हो सकता है. डेंगू होने के बाद Body मे 7 लक्षण दिखाई देते हैं. आइए जानते हैं डेंगू के बारे में डॉक्टर क्या बताते हैं और हमारे शरीर में Dengue होने से क्या क्या असर होता है.
मानसून में बढ़ जाता है डेंगू का खतरा
मानसून के मौसम में Immunity Weak हो जाती है, जिस वजह से बुखार, खांसी, जुखाम होना आम बात है. इस Weather में डेंगू का खतरा भी बढ़ जाता है. डेंगू होने के बाद शरीर में प्लेटलेट्स में गिरावट आती है. प्लेटलेट्स ज्यादा कम होने की वजह से व्यक्ति की जान भी जा सकती है. डेंगू के लक्षण आम बुखार से बिल्कुल अलग होते हैं, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. हैदराबाद के एक डॉक्टर का कहना है कि डेंगू का मच्छर काटने के बाद शरीर में 4 से 7 दिन के अंदर कुछ लक्षण दिखाई देते हैं. हर व्यक्ति में लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं और डेंगू वायरस से संक्रमित सभी व्यक्तियों को लक्षणों का एक ही सेट अनुभव नहीं होता है.
101 से लेकर 104 डिग्री तक होता है बुखार
डॉक्टर का कहना है कि डेंगू के मच्छर के काटने के बाद चार से 7 दिन के अंदर तेज बुखार शुरू हो जाता है. इसमें मरीज का बॉडी टेंपरेचर 101 से लेकर 104 डिग्री तक पहुंच जाता है. इसके बाद 2 से 7 दिन तक लगातार बुखार रहता है. साथ ही मरीज को तेज सिर दर्द भी हो सकता है. यह दर्द अक्सर काफी तेज और भयंकर होता है. यह समस्या आंखों में भी हो सकती है, साथ ही कनपटी के पास भी आपको दर्द महसूस हो सकता है.
डेंगू को कहा जाता है हड्डी तोड़ बुखार
डेंगू को हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि डेंगू के बुखार होने के बाद मांसपेशियों हड्डियों और जोड़ों में भयंकर दर्द रहता है, जिसकी वजह से मरीज को काफी बेचैनी रहती है और आराम नहीं मिल पाता है. डेंगू बुखार होने के बाद शरीर में थकान एनर्जी की कमी महसूस होती है. जिस वजह से डेंगू बुखार के मरीज बिस्तर से उठने में भी असफल रहते हैं.