Amul दूध में यूरिया मिले होने के दावे से मचा हड़कंप, पुलिस विभाग ने दर्ज की FIR
गुजरात :- बहुत से लोग ऐसे हैं जो ज्यादा Paisa कमाने के लिए खाने पीने की वस्तुओं में मिलावट करके बेचते हैं. मिलावट वाली वस्तु खाने से बच्चे और बड़े बीमार हो जाती हैं. सबसे ज्यादा मिलावटी दूध में देखने को मिलती है. देश के प्रमुख दुग्ध सहकारी समिति Amul को लेकर गुजरात राज्य में विवाद शुरू हो गया है. गुजरात के गांधीनगर शहर से फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें अमूल के दूध में यूरिया होने का दावा किया गया है. इस व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस अधिकारी के अनुसार यह प्राथमिकी मंगलवार को अदालत पुलिस थाने में दर्ज की गई थी. लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
अमूल कंपनी पर लगाया यूरिया की मिलावट का आरोप
गुजरात सहकारी दुग्ध महासंघ के उत्पादन इकाई अमूल फंड के वरिष्ठ बिक्री प्रबंधक अंकित ने आरोप लगाया है कि गांधीनगर के लक्ष्मीकांत परमार ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने अमूल ब्रांड की बदनामी की है. शिकायत में यह कहा गया है कि Video में यह भी दावा है कि एक सरकारी प्रयोगशाला ने इसकी पुष्टि की है कि अमूल के पैकेट दूध में यूरिया पाया गया है.
शिकायत दर्ज करवाने पर पता लगा यह खबर है झूठी
अंकित द्वारा शिकायत दर्ज करवाने पर पता लगा है कि Video को Upload करने का उद्देश्य अमूल ब्रांड की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना और अफवाह फैलाना था. पुलिस निरीक्षक मुच्छल का कहना है कि लक्ष्मीकांत परमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 मानहानि और 505 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा. ऐसे ही बहुत सारे मामले पहले भी देखने को मिले थे. बहुत बार Social Media पर अलग अलग अलग ब्रांड के दूध में मिलावट की खबर वायरल होती रहती हैं. लेकिन इन वीडियो की सच्चाई क्या है इसका पता लगाना मुश्किल है.