Bajaj New Bike: लांच होते ही इस Bajaj बाइक पर टूट पड़े ग्राहक, कम दाम में मस्त फीचर मिलने से 1027% बढ़ गई सेल
ऑटोमोबाइल :- अगर बाइक की बात आती है तो बजाज की पल्सर बाइक का नाम सबसे पहले आता है. बाजार की इस बाइक को सबसे ज्यादा खरीदा जाता है. हालांकि April महीने में कंपनी की एक बाइक ने सालाना आधार पर जबरदस्त Growth दर्ज की है. इस बाइक से sale में 1027 फ़ीसदी का उछाल हुआ है. आइए जानते हैं कौन सी है यह Bike.
बजाज बाइक की बिक्री में आया 1027 फीसद उछाल
हर साल दोपहिया वाहन कंपनी Bajaj Auto करोड़ों में अपनी बाइक की सेल करती हैं. अप्रैल महीने में बजाज ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिलाकर 274154 Units की सेल की थी. 2022 की अप्रैल में बजाज की 268284 यूनिट सेल हुई थी. बजाज की एक और बाइक ने Sale का Record तोड़ दिया है. इस बाइक का हाल ही में नया वेरिएंट लाया गया था, जिस के कारण अप्रैल महीने में बाइक की बिक्री में 1027 फीसदी का उछाल हुआ है. आइए देखते हैं कौन सी है बजाज की Best सेलिंग टू व्हीलर्स.
पल्सर सीरीज
बजाज की पल्सर सीरीज ने अप्रैल महीने में 115371 यूनिट की सेल की थी. वही 2022 अप्रैल में इस बाइक की 46040 यूनिट बिकी थी. पल्सर का यह वर्जन 125cc का था जिसने इस साल 150 फ़ीसदी की Growth दर्ज की है. यह बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है.
बजाज प्लेटिना
बजाज की दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बजाज प्लेटिना है. इस बाइक ने पिछले महीने 46322 यूनिट की सेल की थी. वही पिछले साल अप्रैल में 39316 यूनिट बिकी थी. इस साल इस बाइक के बिक्री में 17.82% की बढ़ोतरी हुई है. सिटी की बिक्री में 26.83% की बढ़ोतरी के साथ पिछले महीने 6973 यूनिट की सेल हुई है.
बजाज एवेंजर
अप्रैल महीने में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बजाज एवेंजर की रही है. एवेंजर ने अप्रैल में 1027.27 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की है. पिछले साल अप्रैल में केवल 176 यूनिट की बिक्री हुई थी वहीं इस साल अप्रैल में 1984 यूनिट सेल हुई है. बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट को भारत में एक बार फिर से Launch किया है. बजाज की अवेंजर 160 स्ट्रीट और 220 क्रूज़ बाजार में पहले से ही बिक रही है.