Bajaj Pulsar: बजाज ने चुपके से बाजार में लॉन्च की सस्ती Pulsar 220F, देखते ही ग्राहकों की लगने लगी भीड़
ऑटोमोबाइल :- हाल ही में खबर आई है कि बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में बजाज पल्सर 220F को फिर से लांच कर दिया है. बजाज Company ने Bajaj पल्सर 220F को एक्स शोरूम में 1.4 Lack रुपए में लॉन्च किया है. इस नई मोटरसाइकिल में काफी सारे नए फीचर्स को Add किया गया है. आइए जानते हैं कैसा है इस मोटरसाइकिल का Look:-
बजाज ऑटो ने लॉन्च किया 220F
बजाज ऑटो द्वारा भारतीय बाजार में एक बार फिर से 220F को Lounch किया गया है. बजाज कंपनी ने इसकी कीमत 1.40 Lack रुपए रखी है. इससे पहले Semi- Faired मोटरसाइकिल को अप्रैल 2022 में बंद कर दिया गया था. परंतु इसकी Demand को देखते हुए कंपनी द्वारा इसको दोबारा से लांच किया गया है. हाल ही में लॉन्च हुई इस पल्सर में कंपनी ने मामूली Updates किए हैं.
बजाज पल्सर 220F की कीमत होगी केवल 1.40 Lack
Bajaj company ने इस नई बजाज पल्सर 220F को सिंगल वैरीअंट में पेश किया है और Company ने इस Motorcycle की X Showroom कीमत 1.40 lakh रखी है. बजाज कंपनी ने अपनी इस नई मोटरसाइकिल को डिस्पैच करना शुरू कर दिया है और जल्द ही यह मोटरसाइकिल देशभर के सभी डीलरशिप में उपलब्ध करवाई जाएगी. पल्सर 220F की किसी से सिद्धि टक्कर नहीं है. हालांकि अप्रत्यक्ष रूप से यह TVS Apache RTR 200 4V and Bajaj Pulsar F250 जैसी बाइक को टक्कर देती है.
कैसा है 2023 बजाज पल्सर 220F का इंजन और पावर
अगर हम बजाज पल्सर 220F के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन पुरानी पल्सर 220F से मिलता-जुलता है. नई पल्सर 220F में 220cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो 8500 RPM पर 20 bph पावर और 7000 RPM पर 18.5 Nm पीक टाॅर्क जनरेट करता है. इसके इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ लॉन्च किया गया है. यह अब नए उत्सर्जन मानदंड के अनुकूल है.
2023 बजाज पल्सर 220F के कुछ नए फीचर्स
अगर हम बजाज पल्सर 220F के Features की बात करें तो इसमें टेलीस्कोपिक Front फोकर्स और रियल में डुअल गैस चार्ज शॉक एब्जॉर्बर आते हैं. इस मोटरसाइकिल में ब्रेकिंग के लिए सिंगल चैनल एबीएस के साथ दोनों छोर पर आगे और पीछे डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं. इस बाइक में एनालॉग टेकोमीटर के साथ Semi डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है.