Automobile

Best 7 Seater Car: इस 7-Seater कार ने बाजार मे बिखेरा जलवा जलवा, 26KM से ज्यादा की माइलेज देख दनादन खरीद रहे है लोग

नई दिल्ली, Best Selling 7 Seater Car :- जिन लोगों की Family में ज्यादा Member है या फिर जो व्यक्ति Commercial Use के लिए कार चाहते हैं उनके लिए Seven Seater Car बेस्ट कार होती है. भारत में SUV कारों के साथ सेवन सीटर कारों की मांग भी तेजी से बढ़ती जा रही है. यदि आप का भी प्लान कार खरीदने का है तो आज हम आपको इस खबर के माध्यम से एक बेहतर सेवन सीटर कार के बारे में बताएंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

550 लीटर का बूट स्पेस

बता दें कि इस समय Maruti Ertiga की मांग बाजार में बहुत अधिक है. पिछले महीने मार्च में इस कार की लगभग 9000 से भी अधिक Units की बिक्री हुई है. कंपनी इस कार के दो Varient VXI और ZXI को CNG Kit के साथ उपलब्ध कराती है. अच्छी बात यह है कि इसमें आपको 209 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है. यदि यह जगह आपको कम लगती है तो आप Third Row की सीटों को Fold भी कर सकते हैं जिसके बाद आपका बूट स्पेस बढ़कर 550 लीटर का हो जाएगा.

टॉप वैरियंट की कीमत 12.79 लाख रूपये

जानकारी के मुताबिक, Maruti Ertiga MPV के Base Varient की कीमत 8.35 लाख रुपये तथा इसके Top Varient की कीमत 12.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक चली जाती है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

इंजन की विशेषताएं

जानकारी है कि इसमें 1.5 liter Dualjet Petrol Engine दिया जाता है जिसके साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी प्रदान की गई है. सीएनजी में इंजन का आउटपुट 88 PS और 121.5nm रह जाता है. यह इंजन 130 PS और 136.8nm का टॉर्क Generate करता है. इसमें 5- स्पीड मैनुअल और 6- स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी उपलब्ध कराए गए हैं.

माइलेज

  • पेट्रोल मैनुअल: 20.51KMPL
  • पेट्रोल ऑटोमैटिक: 20.3KMPL
  • अर्टिगा सीएनजी: 26.11KMPKG

फीचर्स

  • नया 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला)
  • एबीएस के साथ ईबीडी
  • ब्रेक असिस्ट
  • रियर पार्किंग सेंसर्स
  • आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज
  • पैडल शिफ्टर्स
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स)
  • क्रूज़ कंट्रोल
  • ऑटो हेडलैंप्स
  • ऑटो एसी
  • ड्यूल एयरबैग्स
  • टॉप वेरिएंट्स में दो अतिरिक्त एयरबैग्स (कुल 4) और ईएसपी के साथ हिल होल्ड कंट्रोल

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button