Automobile

Best Electric Bikes: अब एक बार चार्ज करने पर 307Km तक चलेगी ये इलेक्ट्रिक बाइक्स, सिर्फ इतनी सी है कीमत

नॉलेज डेस्क, Best Electric Bikes : आजकल लोगों को Electric Vehicles ज्यादा पसंद आ रहे हैं. यहां तक कि Customers के लिए Electric Vehicles में Options भी बढ़ चुके हैं. खास तौर पर दो पहिया वाले Electric Vehicles में ज्यादा Options हैं. साथ ही साथ Electronic Scooters में भी Choices उपलब्ध है. फिलहाल Electronic Bikes में इतने Options उपलब्ध नहीं है. आज हम हमारे देश की तीन ऐसी Electronic Bikes के बारे में जानेंगे जो सबसे ज्यादा Range देती हैं. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Ultraviolet F77

Ultraviolet कंपनी की पहली Electronic Bike F77 है. यह बाइक 2 Variants- Standard और Reckon में उपलब्ध है. इसके Standard Variant के अंदर 7.1 kWh का Battery Pack है. यह 206 km तक की Range देती है. वही Reckon Variant के अंदर 10.5 kWh Battery Pack है जो कि 307 km तक Range देता है. इस Battery को पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 5 घंटे लग जाते है. इतना ही नहीं इस बाइक की स्पीड 60 kmph तक 0 से 2.9 सेकंड के अंदर पहुंच सकती है. इसकी ज्यादा से ज्यादा 152 kmph तक की स्पीड हो सकती है. वैसे इसकी कीमत बहुत ज्यादा है. इसका Standard Variant लगभग 3.80 लाख रुपए और Reckon Variant 4.55 लाख रुपए का है. इसका एक Limited Edition Model है जोकि 5.50 लाख रुपए का है.

Komaki Ranger

हमारे देश की पहली Electronic Cruiser Bike कोमाकी रेंजर है. इसका Battery Pack 3.6kWh का है. कंपनी के मुताबिक यह बाइक एक बार चार्ज करने में 200 से 250km तक रेंज देती है. बाइक के अंदर 4kW का BLDC Electric Motor लगा हुआ है. इसकी Highest Speed 80kmph है. इसकी बैटरी को पूरा चार्ज होने के लिए लगभग 4 घंटे लगते हैं. बाइक के साथ-साथ Fox Exhaust System और Speaker भी मिलता है जिसकी मदद से आप ICE बाइक की Artificial Sound बना सकते हैं. इसके और भी बढ़िया Features है जैसे कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिवर्स क्रूज कंट्रोल, एलइडी लाइट्स, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और साइड स्टैंडर्ड सेंसर. यह बाइक 1.85 लाख रुपए की है.

Oben Rorr

यदि आपको Sporty Look और Design की बाइक चाहिए तो यह इलेक्ट्रिक बाइक आपके लिए बढ़िया Option है. आपको इसके अंदर 4.4kWh का Battery Pack मिलता है. कंपनी का यह भी कहना है कि एक बार चार्ज करने पर आपको यह बाइक 187km तक की रेंज देती है. इतना ही नहीं यह बाइक सिर्फ 3 सेकंड के अंदर 0 से 40 km/h तक की स्पीड हासिल कर सकती है. इसकी Highest Speed 100km है. इसकी बैटरी को 80% चार्ज करने के लिए सिर्फ 2 घंटे और पूरा चार्ज होने के लिए 4 घंटे लगते हैं. इसके बाकी फीचर्स में ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, थेफ्ट प्रोटेक्शन शामिल हैं. यह बाइक 1.50 लाख रुपए की है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button