Automobile

Big Discount Maruti Car: अब Alto, wagonR, Swift dzire को 75 हजार रुपए की कीमत पर करे बुक

Big Discount Maruti Car:- इस महीने मारुति वैगनआर के एंट्री लेवल LXI और मीट्स पर VXI पैट्रोल मैन्युअल वैरीअंट पर कुल ₹61000 की छूट दे रही है. इसमें ₹35000 का कैश डिस्काउंट ₹6000 का कोऑपरेटिव डिस्काउंट और ₹20000 का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है. इस बीच ग्राहक जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस पैट्रोल मैन्युअल वेरिएंट पर कुल ₹56000 की छूट ले सकते हैं. कंपनी वैगन आर के सीएनजी और पेट्रोल ऑटोमेटिक वैरीअंट पर भी 48,100 और ₹26000 तक के बेनिफिट की पेशकश की गई है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

मारुति सुजुकी एस्प्रेसो

एस्प्रेसो के मैन्युअल वैरीअंट पर इस महीने ₹61000 का Discount दिया जा रहा है. इसमें ₹40000 का कैश डिस्काउंट और ₹6000 का कोऑपरेटिव डिस्काउंट तथा ₹15000 का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है. इस बीच एस्प्रेसो के इवेंट पर आप इस महीने कुल ₹31000 की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं. एस्प्रेसो सीएनजी पर कुल ₹43100 की छूट मिल रही है. जिसमें ₹25000 कि नगद छूट 31 सो रुपए के कोऑपरेटिव बेनिफिट और ₹15000 के एक्सचेंज बोनस भी शामिल है.

मारुति सुजुकी अल्टो k10

अल्टो k10, जिसको अगस्त 2022 में लांच किया गया था. उसके पैट्रोल मैन्युअल वैरीअंट पर कुल ₹57000 की छूट मिल रही है. इसमें ₹35000 की नगद छूट ₹7000 का कॉपरेटिव बेनिफिट और ₹15000 का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है. इस बीच अल्टो k10 एएमटी और सीएनजी वेरिएंट पर ₹22000 और 33100 रुपए की कुल छूट दी जा रही है.

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

इस महीने स्विफ्ट के वी एक्स आई जेड एक्स आई और जेडएक्सआई प्लस पैट्रोल मैन्युअल और ऑटोमेटिक वैरीअंट पर ₹47000 की छूट मिल रही है. इसमें ₹20000 का कैश डिस्काउंट ₹7000 का कोऑपरेटिव बेनिफिट और 20000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है. ग्राहक स्विफ्ट के एंट्री लेवल एलएक्सआई और सीएनजी वेरिएंट पर ₹32000 और ₹17000 की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं.

मारुति सुजुकी सेलेरियो

मारुति सेलेरियो के सभी मैन्युअल वेरिएंट पर कुल ₹40000 की छूट मिल रही है. जिसमें ₹25000 का कैश डिस्काउंट व₹6000 की कोऑपरेटिव छूट और ₹15000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है. इस कार के एएमटी वर्जन पर कुल ₹21000 का डिस्काउंट भी प्राप्त हो रहा है. जबकि, इसके सीएनजी वर्जन पर कुल ₹28100 का डिस्काउंट मिल रहा है.

मारुति सुजुकी अल्टो 800

अल्टो 800 पर ₹36000 की छूट प्राप्त हो रही है. इसमें ₹15000 की नगद छूट ₹8000 के कोपरेटी लाभ और ₹15000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है. हालांकि एंट्री लेवल ट्रिम पर केवल ₹11000 तक का बेनिफिट मिल रहा है. इसके सीएनजी वर्जन पर भी कुल 33100 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है.

मारुति सुजुकी ईको

ईको पर कुल ₹29000 की छूट मिल रही है. इसमें ₹15000 की नगद छूट और ₹4000 का कोऑपरेटिव बेनिफिट तथा ₹10000 का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है.

मारुति सुजुकी डिजायर

इस महीने डिजायर के एएमटी और एमडी दोनों वेरिएंट्स पर कुल ₹17000 का कोऑपरेटिव डिस्काउंट मिल रहा है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button