Automobile

Car Buying Tips: पुरानी कार खरीदते समय इन बातों का रखे ख्याल, वरना बाद में पड़ेगा पछताना

नई दिल्ली, Car Buying Tips :- पुरानी कार को खरीदना आसान काम नहीं होता पुरानी कार खरीदते समय कई चीजों को लेकर हमें सावधानियां बरतनी होती है यदि सावधानी न बरती जाए तो आप गलत कार खरीद कर घर ला सकते हैं जो भविष्य में आपको परेशान कर सकते हैं. पुरानी कार खरीदना आसान काम नहीं है. पुरानी कार खरीदते समय कई ऐसी चीजों को लेकर सावधानियां बरतनी होती है. यदि सावधानी न बरती जाए तो आप गलत Car खरीद कर घर ला सकते हैं. जो भविष्य में आपको बहुत परेशान कर सकती है. इसीलिए आज हम आपको ऐसी पांच बातों (Car Buying Tips) के बारे में बताने वाले हैं. जो पुरानी कार खरीदते समय आपको ध्यान में रखनी चाहिए. और उसी के अनुसार ही पुरानी कार खरीदनी चाहिए.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

बजट

5 बातों में से सबसे पहली बात बजट है. जब भी पुरानी कार खरीदे तो सोच समझकर बजट को तैयार करें जो कार अब खरीदना चाह रहे हैं. उसके बारे में पहले रिसर्च कर ले, कि उसकी Second Hand Car मार्केट में क्या Value हो सकती है, या फिर कितनी उसकी डिमांड है. उसके अनुसार ही आप अपना Budget तय करें बजट से बाहर जाकर कार न खरीदे

टेस्ट ड्राइव

जब भी आप किसी पुरानी Car को खरीदते हैं, तो उसकी टेस्ट ड्राइविंग जरूर कर ले और बहुत अच्छे से टेस्ट ड्राइव करें. टेस्ट ड्राइव लेते समय ध्यान देकर कार में कहीं कोई कमी या कोई खराबी तो नहीं है. कोई अजीब आवाज तो नहीं है. चलने में कैसी है और इंजन कैसे आवाज कर रहा है. उसके Response से ही आपको यह सब पता चल जाएगा. थोड़ी टेस्ट Drive में समझ ना आए तो ज्यादा समय के लिए टेस्ट ड्राइव करें.

मूल्यांकन

Test Drive लेने के तुरंत बाद कार का मूल्यांकन करें अलग-अलग पैरामीटर्स पर कार को रखें. अगर आपको कार में कोई कमी या खराबी नजर आ रही है. तो देखें कि उस कमी को ठीक कराने में कितना खर्चा आएगा साथ ही साथ यह भी देखें, कि कहीं वह परेशानी ज्यादा गंभीर तो नहीं है. इन सारी बातों को ध्यान में रखकर कार का मूल्यांकन करें और कार की कीमत लगाएं

सर्विस रिकॉर्ड

यदि यहां तक की सारी चीजें ठीक रहती है. तो कार का सर्विस रिकॉर्ड भी चेक करें सर्विस रिकॉर्ड से आपको यह पता लगेगा. उसमें ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर क्या-क्या काम हुआ है, और वह काम कब कब हुआ है. यदि आपको सर्विस Record बिल्कुल ठीक नहीं लगता है, तो इसका मतलब है कि काफी हद तक कार सही होगी.

मैकेनिक

यह सब करने के बाद आप को रुकना नहीं है. लास्ट में मकैनिक को भी जरूर दिखा ले, या कार को थ्राइस Service सेंटर पर ले जाकर उसका इंस्पेक्शन जरूर करा लें. इससे आप कार के बारे में अच्छे से जान सकते हैं. कि कार में कहां और क्या क्या दिक्कत परेशानी है या फिर नहीं है. इसके बाद ही डील फाइनल करें.

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button