Cheap Cars: बाइक से भी कम कीमत में खरीदे Maruti की ये सबसे सस्ती कार, जाने क्या है ये खास ऑफर
ऑटोमोबाइल डेस्क, Cheap Cars :- भारतीय बाजार के अंदर मारुति की Value आज से नहीं बल्कि काफी सालों से है. अगर आप का भी इरादा मारुति की कार खरीदने का है लेकिन उतना बजट नहीं है तो आज आपके लिए यह खबर काफी काम की है. आज हम आपको Second Hand Car के बारे में बताएंगे जिसके बारे में जानकारी मारुति की सेकंड हैंड कार वेबसाइट TRUEVALUE से प्राप्त की गई है.
Alto Lx
मारुति ऑल्टो LX लाइनअप के अंदर सबसे जरूरी मॉडल है. फिलहाल भारतीय बाजार में यह कार ₹372000 तक की है. इसकी माइलेज 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर है. LX वेरिएंट में आपको 48 bhp पर 6000 rpm तथा 69 nm पर 350 rpm की अधिकतम पावर और अधिकतम टॉर्क देने वाला इंजन मिलेगा. इसके अलावा आपको इसके अंदर 6 कलर ऑप्शन मिलेंगे जिसके अंदर सेरूलीन ब्लू, ग्रेनाइट ग्रे, मोजीतो ग्रीन, ब्लेजिंग रेड, सुपीरियर वाइट और सिल्की सिल्वर शामिल है. कंपनी के द्वारा इस Car को बंद करा जा चुका है परंतु सेकंड हैंड मार्केट में आज भी आप इस कार को कम कीमत में खरीद सकते हैं.
Alto LXI
मारुति अल्टो 800 LXI अल्टो 800 लाइन अप का ही एक पैट्रोल वैरीअंट है. इसकी कीमत 452000 रुपए है. इसकी माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर की है. यह LXI वैरीअंट 47 bhp पर 6000 rpm तथा 59 nm पर 3500 rpm की अधिकतम पावर और अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकती है. कंपनी के द्वारा इस कार को भी बंद करा जा चुका है लेकिन आप इसको सेकंड हैंड मार्केट में कम कीमत में खरीद सकते हैं. मारुति ऑल्टो 800 LXI मैनुअल ट्रांसलेशन में मिलती है और इसके अंदर 6 कलर ऑप्शन है जिनमें ग्रेनाइट ग्रे, मोजीतो ग्रीन, सेरूलीन ब्लू, अपटाउन रेड, सिल्की सिल्वर और सॉलिड वाइट शामिल है.
- अल्टो LX की बिक्री गुरुग्राम में हो रही है. इस कार का प्रोडक्शन 2009 में हुआ था. पेट्रोल से चलने वाली इस कार को अब तक 74523 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है. आप इस कार को सिर्फ ₹75000 में खरीद सकते हैं.
- अल्टो LXI की बिक्री गुरुग्राम में हो रही है. इस कार का प्रोडक्शन 2009 में हुआ था. पेट्रोल से चलने वाली इस कार को अब तक 20000 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है. यह कार आप सिर्फ ₹55000 में खरीद सकते हैं.
- अल्टो LXI की बिक्री गुरुग्राम में हो रही है. इस कार का प्रोडक्शन 2008 में हुआ था. इस कार को अब तक 86523 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है तथा इस कार की कीमत 85000 रुपए है.
इन सब कार की जानकारी TRUEVALUE वेबसाइट से ली गई है. कार को बिना वाहन के मालिक से मिले या वाहन की जांच करे ना खरीदें. पुरानी कार खरीदते समय गाड़ी की कंडीशन और दस्तावेजों की खुद ही जांच करें.