Automobile

Electric Car: ‘नैनो से भी छोटी’ MG Comet EV बनी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, महज 519 रुपये में महीने भर दौड़ेगी

टेक डेस्क,MG Comet EV Electric Car :-  Youngsters की पसंद बनने मार्केट में एक किफायती Electronic कार आ रही है. यह कार केवल 519 रुपए की चार्जिंग की कीमत पर पूरे महीने दौड़ेगी. आपको जानकर खुशी होगी कि यह Electronic Car Tiago EV से भी कम दाम में Launch हुई है. यह Electric Car MG Comet EV Company के Vehicle Portfolio की सबसे किफायती कार है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Tata Tiago से भी कम दाम में मिलेगी यह कार

कंपनी ने बताया है कि यह कार Indian Market में अब तक Electric कार में सबसे सस्ती है. यह कार Tata Tiago से भी कम दाम में Launch हुई है जिसकी कीमत की शुरुआत 8,69,000 रुपए से है. Electric कार के दीवानों के लिए Mg Motors ने लॉन्च की है. MG Motors ने आखिरकार Indian मार्केट में MG Comet EV को आधिकारिक तौर पर Launch कर दिया है. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

15 मई से Start हो जाएगी Booking

दिखने में इसका Look बहुत ही आकर्षक व सुंदर है. इसकी Booking आने वाली तारीख 15 मई से Start हो जाएगी. इस बोक्सी Design और Mini Electronic कार की शुरुआत में कीमत 7.98 लाख रुपए तक रहेगी. कंपनी ने भारतीय बाजार में इसे दूसरी बार Launch किया है. इस कार को Youngsters को ध्यान में रखकर Design किया है. इसमें दो दरवाजे और चार सीट हैं. इस से पहले कंपनी ने MG eZS को Launch किया था.

किफायती और आकर्षक साबित होगी यह कार

आप इसे Official Website और अधिकृत डीलरशिप के तहत बुक करवा सकते हैं. बिना देरी किए मई के महीने से ही इसकी Delivery भी शुरू कर दी जाएगी. अप्रैल 27 को इस कार को Test Drive के लिए निकाला जाएगा. इसकी बड़ी खासियत ये है कि इसे कंपनी ने Tata Tiago EV से भी कम की कीमत पर निकाला है जबकि Tata Tiago EV की कीमत 8.69 लाख से शुरु होती है. हर तरीके से यह कार किफायती और आकर्षक साबित होगी.

Wuling Air EV का रीबैज़्ड वर्जन है यह कार

बता दें कि इस कार का Design, Indonesian मार्केट में बिकने वाली Wuling Air EV का रीबैज़्ड वर्जन है. इसको तैयार इस Brand की पैरेंट कंपनी SAIC के GSEV प्लेटफार्म पर किया गया है. इस कार को काफी अलग अलग रंगों में निकाला गया है. Electric मार्केट में यह कार अपने Competitor Tiago EV से छोटी है. यह कार लोगो के लिए डेली कम्यूट के तौर पर बढ़िया साबित होगी.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button