Automobile News: सबकी पसंदीदा Hero Splendor अब स्पोर्टी लुक में मचाएगी तहलका, फीचर्स और माइलेज जबरदस्त
Automobile:- समय काफी तेजी के साथ बदल रहा हैं लोगों की सोच भी समय के अनुसार ही ढल रही है. सभी चाहते हैं कि उनके पास एक शानदार बाइक हो, तकनीकी के इस जमाने में लोग स्टाइलिश (Stylish) और नए लुक (New Look) वाली बाइक को ही लेना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बेहतरीन बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं
Hero Splendor का नया वर्जन लॉन्च
जानकारी के लिए बता दें कि हीरो स्प्लेंडर देश में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली बाइको में से एक है. यह हीरो कंपनी की सबसे ज्यादा बिक्री को बढ़ाती है. अब कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी देने का फैसला करते हुए इसका नया वर्जन लॉन्च (New Version Launch) कर दिया है. इसमें वे सब फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जिसके बारे में आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. बता दें कि देश के मार्केट, में हीरो स्प्लेंडर की लोकप्रियतता काफी अधिक है.
दिए गए है कई स्मार्ट और डिजिटल फीचर्स
बता दें कि हीरो की नई बाइक Hero Splendor Plus XTec को मार्केट में उतार दिया गया है. इसमें कई स्मार्ट (Smart) और डिजिटल फीचर्स (Digital Features) दिए गए हैं. इसमें एडवांस फीचर्स (Advance Feature) देने के साथ इंजन में भी कई बदलाव किए गए हैं. Hero Splendor कम कीमत में दमदार इंजन के साथ बेहतर माइलेज देती है. जानकारी के अनुसार हीरो की यह नई बाइक नए फीचर्स के साथ सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आएगी.
Hero Splendor Plus Xtec के फीचर्स
फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीडआउट, डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, के साथ ही साइड स्टैंड इंजन कटऑफ और कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसे शानदार फीचर्स प्रदान किए गए है.
Hero Splendor Plus Xtec की कीमत
सूत्रों के अनुसार, हीरो ने इस बाइक को 72,900 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतार दिया है. यह चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जिसमें टोरनाडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक और पर्ल वाइट कलर को शामिल किया गया हैं.
80.6 kmpl तक का माइलेज देने का कंपनी ने किया दावा
बता दें कि, हीरो की इस नई बाइक में 7.2 CC एयर कूल्ड तकनीक सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 7.9 bhp की अधिकतम पावर और 8.05 NM का पिक टॉर्क पैदा भी कर सकता है. इसमें i3S इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम दिया जाता है. Hero Splendor 80.6 kmpl तक का माइलेज भी प्रदान करती है. Hero Splendor को पसंद करने का सबसे बड़ा कारण उसका माइलेज देना ही है. कंपनी ने दावा किया है कि यह बाइक 80.6 kmpl तक का माइलेज प्रदान करती है.
Hero Splendor Plus Xtec में ब्रेकिंग सिस्टम
Hero Splendor Plus Xtec में ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट में 130 mm ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉर्क अब्जॉर्बर और रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर दिखाई दे सकता है.