Hero Cheapest Bike: हीरो की ये बाइक है माइलेज का बाप, सिर्फ 60 हजार रुपये मे जमकर हो रही है बिक्री
ऑटोमोबाइल डेस्क :- आजकल भारत में कम्यूटर बाइक्स का दौर चल रहा है. लोगों के द्वारा कम्यूटर बाइक्स का इस्तेमाल कॉलेज, बाजार या ऑफिस जैसी जगहों पर जाने के लिए किया जाता है. लेकिन आजकल Petrol के महंगे होने की वजह से लोग ज्यादा माइलेज वाली बाइक की तलाश में है. इस समस्या का हल हीरो मोटरसाइकिल की एक किफायती और शानदार माइलेज वाली Hero HF Deluxe नाम की बाइक के पास है. Customers के लिए यह मोटरसाइकिल एक बढ़िया विकल्प है. हीरो कंपनी के द्वारा दावा किया जा रहा है कि इस बाइक की माइलेज 83 किलोमीटर प्रति लीटर है.
बाकी कम्यूटर बाइक्स को टक्कर दे रही है Hero HF Deluxe बाइक
Hero HF Deluxe बाइक के ड्रम ब्रेक + किक स्टार्ट Variant की दिल्ली के बाजार में शुरुआती कीमत ₹60760 है. वहीं इसके टॉप वैरियंट HF Deluxe I3S Drum Self Cast की कीमत ₹67000 है. यह बाइक खरीदते समय आपके पास कुल 8 कलर के Options मौजूद होंगे. इस बाइक के फ्यूल टैंक में 9.1 लीटर तक की क्षमता है. इसका वजन 110 किलोग्राम है. भारत में होंडा सीडी 110 ड्रीम, बजाज सीटी 100 और टीवीएस स्पोर्ट जैसी बाकी कम्यूटर बाइक्स का मुकाबला करने के लिए HF Deluxe आ चुकी है.
Hero HF Deluxe बाइक का इंजन
इस बाइक के अंदर आपको 97.2cc का इंजन मिलेगा जिसके अंदर 7.91bhp की पावर और 8.05nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता होगी. इस बाइक में आपको फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) भी मिलेगा. HF Deluxe के चार Variant हैं जिनमें एलॉय व्हील के साथ किकस्टार्ट, एलॉय व्हील्स के साथ सेल्फ स्टार्ट, स्पोक व्हील्स के साथ किकस्टार्ट तथा I3S टेक्नोलॉजी के साथ सेल्फ स्टार्ट शामिल है.
Hero HF Deluxe बाइक के शानदार Features
इस बाइक में आपको काफी बढ़िया Features देखने को मिलेंगे. इंजन में आपको फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम और एक्ससेंस टेक्नोलॉजी मिलेगी. साथ ही ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हैलोजन हेडलाइट मिलेगी. इस बाइक के Top Variant में आपको आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम मिलेगा जिसको I3S सिस्टम कहते हैं. इस फीचर से बाइक का माइलेज और बढ़िया हो जाता है. इसके अंदर आप साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और बाइक के गिरने पर इंजन बंद हो जाने की सुविधा भी प्राप्त कर पाएंगे.