Honda Dio: जल्द नए अवतार में दिखाई देगी हौंडा की ये शानदार स्कूटी, मामूली दामों में मिलेगी बढ़िया एवरेज
ऑटोमोबाइल डेस्क :- अभी कुछ समय पहले हौंडा स्कूटर एंड मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने Best Selling स्कूटर होंडा एक्टिवा का नया अवतार H Smart के साथ पेश किया था. कंपनी को इस एच स्मार्ट टेक्नोलॉजी के जरिए काफी सफलता मिली. इस वजह से अब कंपनी स्कूटर Honda Dio का भी H Smart वैरीअंट पेश करने वाली है.
हाईटेक फीचर्स के साथ लांच होगी Honda Dio H Smart
संभावना है कि कंपनी इस स्मार्ट Honda Dio को दिवाली के आसपास Launch करेगी. सूत्रों के अनुसार Honda Dio H Smart में आपको तकनीक, डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का Updated Version तो मिलेगा ही साथ में हाईटेक फीचर्स भी मिलेंगे. आइए आपको हौंडा डीओ के नए अवतार के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हैं.
Honda Dio H Smart के नए फीचर्स
सूत्रों के अनुसार हौंडा डीओ में आपको Smart Technology मिलेगी जिसके अंदर एलॉय व्हील्स और की-लेस फंक्शनैलिटी होगी. इसके अंदर आपको स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट सेफ, स्मार्ट फाइंड और स्मार्ट स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे. स्मार्ट फाइंड फीचर का इस्तेमाल आप चारों इंडिकेटर को फ्लैश करके इस स्कूटर को भीड़ वाली जगह या पार्किंग प्लेस में ढूंढने के लिए कर सकते हैं.
इस तरह कर पाएंगे स्मार्ट फीचर्स का इस्तेमाल
इसमें आपको स्मार्ट की का फीचर मिलेगा जिसकी मदद से आप बिना Manual चाबी के सिर्फ रिमोट से स्कूटर को स्टार्ट कर सकते हैं. स्मार्ट अनलॉक फीचर की मदद से आप बिना चाबी निकाले सीट के नीचे स्टोरेज यूनिट, हेंडलबार और फ्यूल फिलर कैप को Unlock कर सकते हैं. वही स्मार्ट सेफ फीचर की मदद से आप बिना Manual चाबी के स्कूटर के इंजन को Off कर सकते हैं. कंपनी होंडा एक्टिवा की तरह डीयो के टॉप वैरीअंट को स्मार्ट तकनीक के साथ लॉन्च करेगी.
Honda Dio H Smart का इंजन
कंपनी ने इस स्कूटर के इंजन में कैसा भी बदलाव या अपडेट नहीं किया है. इस स्कूटर में आपको सिंगल सिलेंडर वाला 109cc का इंजन मिलेगा जोकि एयर कूल तकनीक के आधार पर काम करता है. इंजन के अंदर 7.8bhp की अधिकतम पावर और 9nm का पिक टार्क जनरेट करने की क्षमता है.
Honda Dio H Smart की कीमत
फिलहाल हौंडा डीओ के मौजूदा स्टैंडर्ड वैरीअंट की शुरुआती कीमत ₹68625 है. वहीं इसके डीलक्स वैरीअंट की कीमत ₹72626 है. संभावना है की Honda Dio H Smart वैरीअंट की कीमत इसके डीलक्स वैरीअंट की कीमत के मुकाबले ज्यादा हो सकती है.