Automobile

Honda ने बेहद कम कीमत पर लॉन्च किया नया Scooter, Smart Key के साथ दी ये सुविधा

ऑटोमोबाइल डेस्क :- हाल ही में Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने Market में 2023 Dio स्कूटर पेश किया है जिसकी शुरुआती कीमत 70,211 रुपए है. यह 2023 होंडा Dio आपको 3 Variants में मिलेगा जिनमें स्टैंडर्ड, डीलक्स और स्मार्ट शामिल है और उनकी कीमत क्रमशः 70,211 रुपए 74,212 रुपए और 77,712 रुपए है. इसकी एक खासियत यह भी है कि इसमें आपको होंडा Smart Key सिस्टम भी मिलेगा जिसके अंदर स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट सेफ जैसे फीचर्स शामिल होंगे. इस फीचर की मदद से यदि आप अपने स्कूटर से 2 मीटर से ज्यादा दूरी पर जाते हैं तो आपका स्कूटर Lock हो जाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

जानें 2023 होंडा डीओ के शानदार फीचर्स के बारे में

हाल ही में हुई लॉन्च Dio स्कूटर में आपको BSVI OBD2 के साथ में 110cc PGM-FI इंजन मिलेगा. इस इंजन के अंदर 7.65bhp और 9nm पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता है. इसके शानदार Features में फुल डिजिटल मीटर भी शामिल है जिसकी मदद से आपको रेंज, एवरेज माइलेज और रियल टाइम माइलेज जैसी जानकारियां प्राप्त हो पाएंगी. इसके अलावा मीटर की मदद से आप यात्रा का कुल समय और सर्विस इंडिकेटर जैसी जानकारियां भी ले पाएंगे. इस डिजिटल मीटर में दो Variants डीलक्स और स्मार्ट उपलब्ध कराए गए हैं. इसमें आपको इंजन इनहिबिटर के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर भी मिलेगा. इसको आप स्टार्ट और स्टॉप स्विच के साथ शुरू कर सकेंगे.

इस स्कूटर पर 10 साल तक की ले पाएंगे वारंटी

इन सब Features के अलावा आपको इसमें LED डे टाइम रनिंग लैंप के साथ LED हेडलैंप पासिंग स्विच और फ्रंट पॉकेट मिलेगा. इतना ही नहीं 2023 Honda Dio में 160mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 18 लीटर का स्टोरेज कंपार्टमेंट और दो ढक्कन का फ्यूल ओपनिंग सिस्टम भी मिलेगा. इसके अलावा इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS) के साथ में इक्विलाइजर और 3 स्टेप एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन है. यहां तक की होंडा के द्वारा इसके साथ 10 साल का वारंटी पैकेज भी Offer किया जा रहा है जिसके अंदर आपको 3 साल स्टैंडर्ड और 7 साल वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button