Hydrogen Scooter: जल्द मार्किट में दिखेगी हाइड्रोजन से चलने वाली पहली स्कूटर, जाने क्या होगा खास
नई दिल्ली :- Hydrogen Scooter, पूरी दुनिया में प्रदूषण का Level काफी ज्यादा बढ़ गया है. इसीलिए Market में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इतना ही नहीं अब से बाजार में जल्द ही हाइड्रोजन से चलने वाले स्कूटर भी लॉन्च की जाएगी. आइए जानते हैं कौन सी Company Hydrogen से चलने वाले स्कूटर को लॉन्च करगी और यह स्कूटर सबसे पहले कहां लांच होगा.
जल्द ही लॉन्च होगा Hydrogen से चलने वाला स्कूटर
दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषण का कारण Petrol और डीजल से चलने वाले वाहन है. ऐसे में अगर हम वाहनों में इस्तेमाल किए जाने वाले Fule को बदल देते हैं तो प्रदूषण से छुटकारा पाना आसान हो जाएगा. इसीलिए दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड बढ़ रही है. इसके साथ ही अब हाइड्रोजन से चलने वाले Vehicle भी मार्केट में लांच होने वाले हैं. हाइड्रोजन की मात्रा प्रकृति में प्रचुर मात्रा में है, बस हमें एक ऐसे इंजन की जरूरत है जो इस हाइड्रोजन के जरिए चल सके. इस पर कई सफल प्रशिक्षण किया जा चुके हैं.
Pollution से मिलेगा छुटकारा
कुछ देश में हाइड्रोजन से चलने वाली बस भी तैयार हो चुकी है. अब इन इंजन को और भी ज्यादा मॉडिफाई किया जाएगा और जल्द ही दो पहिया वाहन को मार्केट में उतारा जाएगा. सबसे पहले बाजार में सुजुकी बुर्गमैन स्कूटर बाजार में आएगा जो हाइड्रोजन बेस्ड होगा. इस स्कूटर को सबसे पहले जापान में Launch किया जाएगा. इसके अलावा US Baised Tritone इलेक्ट्रिक कंपनी भी हाइड्रोजन स्कूटर पर काफी लंबे समय से सर्च कर रही है. जल्द ही यह कंपनी भी हाइड्रोजन बेस्ड स्कूटर लॉन्च करेगी. इस स्कूटर में आपको 175 किलोमीटर की रेंज मिलेगी.