Electric Car खरीदी तो पड़ सकते हैं लेने के देने? पहले ही देख लो नहीं तो पड़ेगा पछताना
ऑटोमोबाइल डेस्क, Electric Car :- आजकल अन्य कारों की तुलना में इलेक्ट्रिक कारों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है. इसीलिए इनकी बिक्री भी तेजी से बढ़ रही है. यह इलेक्ट्रिक कारें किफायती दामों में बाजार में उपलब्ध है. बहुत सारी कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, हुंडई और एमजी द्वारा अपनी इलेक्ट्रिक कारों को बाजार में बेचा जा रहा है. इतने सारे Option Available होने के कारण ग्राहक भी इलेक्ट्रिक कारों को ही खरीदना अधिक पसंद करते हैं लेकिन इलेक्ट्रिक कारों के कई फायदों के साथ नुकसान भी है. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इलेक्ट्रिक कारों के नुकसान के बारे में जानकारी देंगे. ये नुकसान एक इलेक्ट्रिक कार ग्राहक को भुगतने पड़ सकते है.
बैटरी की सिमित क्षमता
बता दें कि इलेक्ट्रिक कारों में बैटरी की क्षमता सीमित दी जाती है और इस कारण से इलेक्ट्रिक कारों को आप लंबी Trip पर अचानक तो बिल्कुल भी नहीं ले जा सकते है. इसके लिए आपको पहले ट्रिप प्लान करते समय यह ध्यान रखना होगा कि रास्ते में Charging की सुविधा उपलब्ध है या नहीं. तभी आप लंबी ट्रिप का आनंद ले सकेंगे.
बैटरी डिग्रेडेशन की समस्या
समय के साथ Battery की परफॉर्मेंस कम होती जाती है. जो कि इसके रेंज और पावर पर प्रभाव डालती है. इसीलिए इलेक्ट्रिक वाहन के मालिक को बैटरी को बदलना पड़ता है. जिसके लिए उसे आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है. बैटरी की परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए उसकी सही तरीके से देखभाल करनी चाहिए. इसके लिए इलेक्ट्रिक वाहन के मालिक को बैटरी के Charging Cycle को समझना आवश्यक है. चार्ज साइकिल के अंतर्गत एक बार बैटरी चार्ज होने के बाद फिर उसका डिस्चार्ज होने तक का समय होता है. बैटरी को पूरी तरीके से डिस्चार्ज भी नहीं किया जाना चाहिए और उसे अधिक चार्ज भी नहीं करना चाहिए.
चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी
एक बड़ी समस्या जिसका कार ग्राहकों को सामना करना पड़ता है वह है चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी. इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन की जरूरत होती है लेकिन बता दें कि भारत में सिर्फ बड़े शहरों या प्रमुख Highway पर ही इनकी उपलब्धता देखी गई है.
इलेक्ट्रिक कारों की महंगी कीमत
एक अंतिम परेशानी जिसका कार ग्राहकों को सामना करना पड़ता है वह है इन कारों की कीमत. पेट्रोल या डीजल कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारों की कीमत अधिक पाई जाती है. जो इनकी बिक्री को प्रभावित करती है. इसके अतिरिक्त इन कारों में बैटरी की लागत भी अधिक होती है जो कि इन कारों को अधिक महंगा बना देती है.