Mahindra Thar की कीमत में 50000 रुपये बढ़ने से ग्राहकों में मचा हड़कंप, जानें क्या है नई कीमत
ऑटोमोबाइल :- यदि आप भी इन दिनों नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. महिंद्रा की थार आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. Mahindra Thar RWD वर्जन 2 नए कलर ऑप्शन एवरेस्ट वाइट और ब्लैजिंग ब्रोंन्ज में अवेलेबल है. जब इसकी 4× 4 वर्जन से तुलना की जाती है, तो थार RWD की कीमत लगभग 4 लाख रूपये कम है.
वही इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो Thar RWD में पावर्ड ORVM, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंनफोटेनमेंट, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और 18 के अलॉय व्हील मिलते हैं. सेफ्टी के मामले में भी यह कार काफी बढ़िया है, इसमें ड्यूल फ्रंट एयर बेड, EBD के साथ ABS, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल रियल पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलता है.
इस कार के इंजन की बात की जाए
तो Mahindra Thar RWD वेरिएंट में 1.5 टर्बो डीजल इंजन मिलता है. इसका 1500 सीसी डीजल इंजन 117 बीएचपी की पावर और 300 Nm का पीक टोर्क जनरेट करता है. इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं थार के 4×4 वेरिएंट में 2.2 लीटर इंजन मिलता है. थार का टर्बो पेट्रोल RWD वेरिएंट सिर्फ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. इसका 2.0L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 150PS की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है.
9.99 लाख रूपये से शुरू होती है कीमत
Mahindra Thar RWD की कीमत 9.99 लाख रूपये से शुरू होती है, जो 13.49 लाख रूपये तक जाती है. यह शुरुआती कीमत थी, जो केवल शुरुआती 10000 कस्टमर के लिए ही लागू की गई थी. अब महिंद्रा ने LX डीजल मैन्युअल वेरिएंट की कीमतों में 50000 रूपये की वृद्धि की है. इस वैरीअंट की कीमत 11.49 लाख रूपये है जो 10.99 लाख रूपये थी.