Automobile

Mahindra फिर बना Car मार्किट का किंग, बिक्री में सीधा 60% का उछाल

ऑटोमोबाइल :- यदि आप भी नई Car खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज की यह खबर जरूर देख ले. आपको जानकारी होनी चाहिए कि इन दिनों मार्केट में किस गाड़ी की डिमांड बनी हुई है. फेडरेशन ऑफ Automobile डीलर्स एसोसिएशन ने फरवरी 2023 के महीने में हुई वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी किए गए हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

mahindra scorpio

देखी गई 13 परसेंट की ग्रोथ

यदि फरवरी महीने में कार की बिक्री की बात की जाए, तो 2022 की तुलना में इस साल 13 परसेंट की ग्रोथ देखी गई है. हर बार की तरह इस बार भी Maruti सुजुकी नंबर वन पर और हुंडई दूसरे पायदान पर रही है, हालांकि TATA मोटर्स बहुत छोटे अंतर से तीसरे नंबर पर रही. चौथे पायदान पर Mahindra ने अपनी जगह बनाई. वहीं दूसरी तरफ यदि कार बिक्री में ग्रुप की बात की जाए, तो Mahindra ने तो Top 10 गाड़ियों की लिस्ट में सभी गाड़ियों को पछाड़ दिया है. Mahindra की कारों की बिक्री में काफी वृद्धि दर्ज की गई है.

फरवरी 2023 में 60 फ़ीसदी से ज्यादा की ग्रोथ

फरवरी 2023 में मारुति सुजुकी ने 8% की ग्रोथ के साथ कुल 1,18,892 कार सेल की है. वही दूसरे पायदान पर रही हुंडई ने एक परसेंट की ग्रोथ के साथ 39,106 कारें और तीसरे पायदान पर रही टाटा मोटर्स की कारों की ग्रोथ 14 परसेंट रही. फरवरी महीने में टाटा मोटर्स ने 38,965 यूनिट सेल की. वही महिंद्रा ने फरवरी 2022 के मुकाबले फरवरी 2023 में 60 फ़ीसदी से ज्यादा की ग्रोथ दर्ज की है. महिंद्रा ने अबकी बार फरवरी महीने में 29,356 कार सेल की है, जबकि पिछले साल फरवरी महीने में महिंद्रा ने 18,264 कारें ही सेल की थी.

सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली कार

पिछले काफी समय से महिंद्रा के लिए 2 कारें बेस्ट Selling साबित हो रही है. इनमें पहली कार महिंद्रा बोलेरो है, यह सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज करती आ रही है, जबकि दूसरी कार है महिंद्रा स्कॉर्पियो. यह दो मॉडल में आती है Mahindra Scorpio N और स्कॉर्पियो क्लासिक. ताबड़तोड़ बुकिंग के साथ Mahindra Scorpio देश की सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली कार बनी हुई है. कंपनी की इस ग्रोथ के पीछे इन दो कारों को मुख्य वजह माना जा रहा है.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button