Maruti Car Offer: Maruti अपनी कारों पर लाई महालूट ऑफर, WagonR से Celerio तक पर मिल रही है 55,000 की छूट
ऑटोमोबाइल :- मारुति कार भारत में काफी फेमस है. अगर आप भी कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो मारुति Company आपके लिए काफी अच्छा Offer लेकर आई है (Maruti Car Offer). मार्च महीने से मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर कारों पर भारी छूट ऑफर कर रही है. आइए जानते हैं कौन सी है मारुति डिस्काउंट वाली कार.
मारुति कंपनी दे रही है कुछ गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट
अगर आप भी मारुति की कार खरीदने की प्लानिंग कर रही है तो आपके पास एक शानदार मौका है. क्योंकि Company ग्राहकों को भारी छूट दे रही है. इस ऑफर के तहत आप एक कार पर लगभग ₹55000 तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. आइए जानते हैं कौन सी कार पर मिल रहा है भारी Discount.
1. Maruti WagonR
अगर आप मारुति सुजुकी की मारुति वैगन कार खरीदना चाहते हैं तो इस Car पर आपको 54000 की छूट दी जा रही है. यह ऑफर वैगनआर सीएनजी 1.0 लीटर और 1.2 लीटर वेरिएंट पर ही लागू है. अगर आप यह कार खरीदते हैं तो आपको ₹15000 का कैश डिस्काउंट और इसके अलावा ₹4000 की कॉर्पोरेट छूट दी जाती है. कंपनी 15000 से 20000 के बीच में एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. इसके 1.0 लीटर वाले वेरिएंट पर कंपनी ₹30000 की कैश डिस्काउंट और 1.2 लीटर वैरीअंट पर ₹25000 तक कैश डिस्काउंट दे रही है.
2.Maruti Alto K10
Maruti Alto K10 पर सबसे Company की ओर से सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. इस कार को आप ₹15000 के एक्सचेंज बोनस के साथ 40,000 की नगद छूट पर खरीद सकते हैं. इसके सीएनजी वर्जन पर 35000 तक की छूट दी जाती है जा रही है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
3.Maruti Celerio
वहीं अगर हम मारुति सुजुकी सेलेरियो की बात करें तो इस कार पर ₹45000 तक की छूट दी जा रही है. अगर इसकी सीएनजी वर्जन की बात करें तो इस पर 15000 का एक्सचेंज बोनस और साथ में ₹30000 की नगद छूट मिल रही है. कार के पैट्रोल वैरीअंट पर एक्सचेंज बोनस के अलावा ₹25000 की छूट है और इसके ऑटोमेटिक वैरीअंट पर ₹15000 का कार एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.
4.Maruti S-Presso
मारुति सुजुकी की एस- प्रेसो गाड़ी पर भी आपको मारुति सिलेरियो कि जैसा ही डिस्काउंट ऑफर मिलेगा. इस गाड़ी की मैन्युअल पैट्रोल वैरीअंट पर ₹45000 तक की नगद छूट दी जा रही है.