अब महज 5 लाख में घर लाएं Maruti की ये दमदार कार, बस देनी होगी 9 हजार की किस्त
इस कार में 998cc का इंजन है, जिसमें पांच स्पीड गियर मैनुअल ट्रांसमिशन है, 67 बीएचपी की अधिकतम शक्ति, पॉवर स्टीयरिंग आदि मिल जाता है।
इस कार में 4 सिलेंडर DOHC इंजन, 3655 मिमी की लंबाई, 805 किलोग्राम का वजन, 5 सीटिंग कैपेसिटी, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ओवरस्पीड चेतावनी आदि फीचर्स मिलते है।मारुति की इस शानदार और सबकी पसंद वाली कार के बारे में इस लेख में इसके फीचर्स, परफॉर्मेंस, पॉवर और कीमत के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं।
Engine, Power And Torque – 998cc 4-सिलेंडर K10B इंजन इस कार में मिलता है। 5500 आरपीएम पर 67 बीएचपी पॉवर यह इंजन बना सकता है। वहीं 3500 आरपीएम पर 90 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क बना सकता है।
Mileage, Tank Capacity And Brakes – इस कार में लगभग 22 से 33 किलोमीटर का माइलेज मिल जाता है। इस कार में 32 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी मिलती है। इसमें फ्रंट में डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक मिल जाते हैं।
Suspension And Wheel – इसके आगे में Macpherson Strut With Coil Spring सस्पेंशन है, जबकि रियर में Torsion Beam With Coil Spring सस्पेंशन मिलता है। इस कार में 13 इंच के स्टील रिम्स व्हील्स दिए गए हैं।
Dimensions And Capacity – इस कार वजन 805 किलोग्राम है, 341 लीटर का बूट स्पेस, इसकी व्हीलबेस 2435 मिमी, ऊंचाई 1675 मिमी, लंबाई 3655 मिमी और चौड़ाई 1620 मिमी की दी गई है।
मारुति की इस मस्त कार कीमत भारत में ₹5 लाख से लेकर ₹5.20 लाख तक हो सकती है, कहीं कहीं जगहों पर इसकी कीमत में कुछ अंतर भी देखा जा सकता है। वहीं बताया जा रहा है कि आपको मंथली 9 हजार का EMI भी देना होगा।
Maruti WagonR कार को खरीदने से पहले आप अपने नजदीकी कार शोरूम से इस पर चल रहे ऑफर के बारे में चर्चा कर सकते है।