Automobile

अब इलेक्ट्रिक अवतार में जन्म लेगी Maruti Brezza, देखे क्या कुछ होगा खास

ऑटोमोबाइल डेस्क:- मारुती सुजुकी ने हाल ही में Brezza CNG की धमाकेदार एंट्री कर दी है. अनुमान है कि कंपनी इस SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन भी जल्द ही लांच करेगी. मारुति ने Auto Expo में अपने Electric EVX कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था. Brezza EV को भी इसी कॉन्सेप्ट पर बनाया जा सकता है. भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद Maruti Brezza EV का मुकाबला Tata Nexan EV से किया जायेगा. आइए मारुति की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Maruti Brezza EV का डिजाइन

सूत्रों के अनुसार, इलेक्ट्रिक ब्रेजा की लंबाई 4.3 मीटर हो सकती है. ब्रेजा EV कैसी दिखाई देगी? इसके बारे में रशलेन की तरफ से पेश किए गए एक रेंडर में जानकारी दी गयी है. उसके अनुसार नई SUV का डिजाइन स्टाइल इसके मौजूदा पेट्रोल मॉडल की तरह ही दिखाई देगा. इसमें स्मूद LED हेडलैंप, फॉगलाइट एनक्लोजर, इन्वर्टेड ट्रेपोजॉइडल एयर-इनटेक और कम एरिया में फ्रंट ग्रिल उपलब्ध कराया जाएगा.

इलेक्ट्रिक ब्रेजा में फीचर्स

बता दें कि अभी तक EVX कॉन्सेप्ट में इंटीरियर के फीचर्स की जानकारी नहीं दी गई है. उम्मीद है इलेक्ट्रिक ब्रेजा में मल्टिपल डिस्प्ले, एडवांस कनेक्टिविटी ऑप्शन और बेहतरीन डैशबोर्ड मिल सकता है.

भारत में 100 मिलियन डॉलर की इंवेस्टमेंट

प्राप्त जानकारी के अनुसार, Brezza EV के पावरट्रेन की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 60kWh क्षमता वाली बैटरी दी जाएगी. वहीं इसकी रेंज 500 किलोमीटर तक होने की उम्मीद जताई गई है.

सूत्रों के मुताबिक, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन EV और बैटरी बनाने के लिए भारत में 100 मिलियन डॉलर की इंवेस्टमेंट करने वाली है. ऐसे में इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर को ग्लोबल मार्केट (Global Market) में भी अच्छी डिमांड मिल सकती है.

Maruti Brezza CNG उतरी मार्केट में

मारुति सुजुकी ने ब्रेजा CNG को 9.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. इसे कुल 4 वेरिएंट ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसमें फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ 1.5-लीटर K15C डुअल-जेट पेट्रोल इंजन मिल जाता है. यह CNG मोड में 87.8 PS की मैक्पासिमम वर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का कहना है कि यह CNG SUV 25.51km/kg तक का माइलेज दे सकती है.

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button