इन मोटरसाइकिलों का देखते ही Challan काट रही पुलिस, इन बातों का रखे पूरा ख्याल
नई दिल्ली :- आपने अक्सर देखा होगा कि सड़क पर यातायात पुलिस आराम से खड़ी रहती है. वही अचानक वह किसी एक खास बाइक को देखकर बाइक रुकवा लेते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है या कैसे होता है. पुलिसकर्मी एकदम यह कैसे तय कर लेते हैं कि किस बाइक को रोकना है या किस को नहीं. बता दे कि ऐसा नियमों के उल्लंघन करने की वजह से होता है, जो आसानी से दिख जाता है.
वजह से काट देते हैं चालान
मान लीजिए आपने हेलमेट नहीं पहना हुआ और बाइक में अवैध मॉडिफिकेशन भी करवाया हुआ है. साथ ही आपने बाइक की नंबर प्लेट से भी छेड़खानी की हुई है. यह सभी चीजें पुलिसकर्मियों को दूर से ही नजर आ जाती है. इसी वजह से वह अलर्ट हो जाते हैं और आपकी बाइक को रुकवा लेते हैं. इस वजह से आपका चालान भी काट देते हैं. बाइक और स्कूटर पर हेलमेट पहनना बेहद जरूरी होता है, चलाने वाले के साथ-साथ पीछे बैठने वाली सवारी के लिए भी हेलमेट जरूरी होता है. सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है. यदि कोई व्यक्ति बिना हेलमेट के बाइक चलाता है, तो उसका हजार रुपए तक का चालान काटा जाता है.
नंबर प्लेट के साथ छेड़खानी पड़ सकती है भारी
आमतौर पर कई छोटे-मोटे मॉडिफिकेशन करवाने की वाहन मालिक को अनुमति दी जाती है, परंतु कई बार कुछ बाइक मालिक ऐसे मॉडिफिकेशन करवा लेते हैं,जिन्हें अवैध माना जाता है. जैसे बाइक की हेडलाइट और टेल लाइट को ब्लैकड आउट करा लेना और बहुत ज्यादा आवाज वाला एग्जॉस्ट लगवा लेना. ऐसे में यातायात पुलिस की तरफ से आपकी बाइक का चालान काटा जा सकता है. नंबर प्लेट के साथ छेड़खानी किसी भी बाइक मालिक को भारी पड़ सकती है, बहुत से लोग नंबर प्लेट पर नंबर के अलावा भी कुछ अन्य शब्द लिखवा लेते हैं, जो कि अवैध माना जाता है.
ओवरलोडिंग से बचना चाहिए
कुछ लोग नंबर प्लेट के साइज और शेप को भी बदलवा लेते हैं. इसी वजह से यातायात पुलिस इन मोटरसाइकिल के मालिकों को तुरंत रोक लेती है. ओवरलोडिंग करना भी हानिकारक होता है, ऐसा करने पर हादसा होने की संभावना बनी रहती है. ऐसा करके आप अपनी जान को खतरे में डालने के साथ-साथ अन्य लोगों की जान भी खतरे में डालते हैं. इसी वजह से आपको हमेशा ओवरलोडिंग से बचना चाहिए, ओवरलोडिंग होते देख पुलिस कर्मी बाइक को तुरंत रोकते हैं और चालान काट देते हैं.