Car Rental Service: यहाँ से महज 100 रूपए में किराए पर लें कार और जी भर के दौड़ाएं, स्विफ्ट, वेन्यू जैसी कारों का उठायें लुत्फ़
चूरू :- Driving का शौक भला किसे नहीं होता और कार चलाने के नाम से तो लोगों के मन में उमंग सी दौड़ने लगती हैं. अब जरूरी नहीं है की है कि यह शौक पूरा करने के लिए आपका कार खरीदना जरुरी हो, कार को खरीदे बिना भी आप यह शौक पूरा कर सकते हैं. आपको बता दें कि बड़े शहरों की तरह अब चूरू में भी Car Rental Service शुरू हो गया है जहां कार चलाने के लिए आपको प्रति घंटे के हिसाब से किराया देना होगा.
सिर्फ 100 रूपए में करें कार चलाने का शौक पूरा
किराए पर कार लेने के चार्ज अलग-अलग रखे गए हैं जैसे मारुति ऑल्टो कार को 1 घंटे किराए पर लेने के लिए ₹100 देने होंगे. इस Rental Service का Startup चूरु निवासी हितेश कुमावत ने किया है. हितेश कुमावत ने बताया कि जब उन्होंने इस Rental कंपनी को खोला तब उनके पास केवल दो ही कार थी जो आज बढ़कर 5 गाड़ियां हो गई हैं जिसमें ऑल्टो से लेकर स्कॉर्पियो तक अपनी मर्जी के मुताबिक किसी भी रेट पर गाड़ी किराए पर लेकर Self Driving कर सकते हैं. कुमावत ने बताया कि इसके अलावा उन्होंने जिस भी फील्ड में अपना भाग्य आजमाया वहां वो असफल ही रहे लेकिन कार रेंट के Idea ने उन्हें 2 महीने के अंदर ही अच्छा खासा मुनाफा दे दिया है.
कौन सी कार का कितना देना होगा चार्ज
हितेश कुमावत ने बताया कि उनके पास सिर्फ Driving के लिए और भी गाड़ियां हैं जिनमें स्कॉर्पियो, स्विफ्ट, वैन्यू और बोलेरो शामिल हैं. हर आदमी का कार खरीदने का बजट तो नहीं होता है लेकिन अब रेंट पर गाड़ी लेकर चलाने का शौक पूरा हो सकता है. कुमावत ने बताया कि Self Driving के लिए किराया उन्होंने ₹100 प्रति घंटा रखा है और अगर कार पूरे दिन के लिए रखनी है तो उसका किराया ₹2400 रहेगा. इसी प्रकार स्कॉर्पियो का किराया ₹320 प्रति घंटा, स्विफ्ट का ₹130 प्रति घंटा और वैन्यू का ₹220 प्रति घंटा.
कार रेंट पर लेने के लिए यहाँ करें संपर्क
उन्होंने एक खास बात और भी बताई कि अगर गाड़ी 24 घंटे रखनी है तो उस पर छूट भी दी जाएगी. अगर आपको कार किराए पर लेनी है तो इसके लिए आपको Documents, हैवी लाइसेंस, आधार कार्ड और 24 घंटे पहले Advance Booking करवानी होगी और कार की Booking के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं (8769446233, 7357430783).