Automobile

इस Mahindra कार की बिक्री 255% बढ़ी, Thar और Bolero को पछाड़ बनी नंबर वन

ऑटोमोबाइल :- दिन प्रतिदिन लोगों में गाड़ी खरीदने का Craze बढ़ता जा रहा है. काफी लोगों का सपना होता है कि वह मेहनत करके अपनी एक Car खरीदें. वैसे तो आपको बाजार में काफी सारी कार के अलग-अलग model मिल जाएंगे लेकिन इस साल लोगों के बीच महिंद्रा की नई Scorpio N और Scorpio Classic ने काफी अच्छा प्रभाव डाला है. अप्रैल महीने में स्कॉर्पियो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

mahindra scorpio

महिंद्रा की नई स्कार्पियो ने लोगों का जीता दिल

इस साल अप्रैल में स्कॉर्पियो की संयुक्त बिक्री 9617 यूनिट की हुई है, जबकि बीते साल April की बात करें तो पिछले साल 2712 यूनिट्स की Sale हुई थी. यानी इस साल स्कॉर्पियो की बिक्री में करीब 255% की बढ़ोतरी हुई है.

अप्रैल में दूसरे नंबर पर रही बोलेरो

वैसे तो India में सबसे ज्यादा बोलेरो कंपनी की एसयूवी की बिक्री होती है. लेकिन इस बार अप्रैल महीने में बोलेरो दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. अप्रैल में महिंद्रा बोलेरो ने 9054 यूनिट की बिक्री की है. पिछले साल के अनुसार इस साल अप्रैल में Mahindra Bolero ने 18 फीसदी की बढ़त की है. पिछले साल बोलेरो की 7686 यूनिट की बिक्री हुई थी. बोलेरो में सबसे ज्यादा रेगुलर बोलेरो और बोलेरो नियो की ज्यादा सेल होती है.

तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है थार

अप्रैल 2023 में महिंद्रा बोलेरो के बाद Third नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Thar है. जिसकी अप्रैल महीने में 5302 यूनिट की Sale हुई है. पिछले साल 2022 में थार की कुल 3152 यूनिट की बिक्री हुई थी. इसके बाद चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार एक्सयूवी 300 रही है. पिछले साल अप्रैल में इस कार की 3909 यूनिट की बिक्री हुई थी. वही अगर हम इस साल की बात करें तो इस साल अप्रैल में इस कार के 5062 की बिक्री हुई है. इस आधार पर लगभग इस साल इस कार की बिक्री में 29 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button