Automobile

Automobile News: Ertiga की धिना धिन धा कर देगी Maruti की न्यू ECCO, मात्र 5.25 लाख रूपये में शानदार माइलेज के साथ मिलेगा झक्कास लुक

ऑटोमोबाइल डेस्क :- Ertiga को मार्किट में टक्कर देने Maruti की न्यू ECCO आ रही है जिसकी कीमत सिर्फ 5.25 लाख रूपये है. इसमें आपको शानदार माइलेज तो मिलेगा ही साथ में धमाकेदार लुक भी मिलेगा. फिलहाल Maruti Suzuki की MPV मारुती ईको की जबरदस्त बिक्री हो रही है और ग्राहकों को भी यह बेहद पसंद आ रही है. मारुति सुजुकी भारत की जानी-मानी कंपनी है. मारुती अपने ग्राहकों को लंबे समय तक साथ देने के साथ साथ यह Maintenance पर बहुत ही कम खर्च पर ठीक हो जाती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

MPV मारुती ECCO ने तोड़े 7 सीटर वैरिएंट्स के बिक्री के रिकॉर्ड

मारुति की गाड़ियों ने भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है. फिलहाल Maruti Suzuki की MPV मारुती ECCO अपनी जबरदस्त तरह से बिक्री हो रही है और ग्राहकों को भी बेहद पसंद आ रही है. धमाकेदार बिक्री के साथ यह कार बिक्री के मामले में इस साल 2023 में शुरू से ही टॉप लिस्ट में रहकर रिकॉर्ड बना चुकी है. भारत के MPV सेगमेंट में New Maruti Eeco 2023 के जबरदस्त फीचर्स समेत केवल 5 लाख रुपये के बजट में यह MPV लोगों के लिए किफायती साबित हो रही है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका इतना किफायती होना है. इसमें 7 लोग काफी आराम से बैठ सकते हैं.

Maruti Suzuki EECO बनी सबसे ज़्यादा बिकने वाली MPV

इन्हीं खुबियों की वजह से वर्ष 2023 में शुरू से ही कंपनी की यह MPV बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड बना चुकी है. कंपनी इस MPV को नए बदलाव के साथ अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च करने का प्लान कर रही है. इस स्तिथि में पूरी संभावना है कि इसमें बहुत से नए अट्रैक्टिव फीचर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे. मारुति सुजुकी की जानीमानी वैन Maruti Eeco द्वारा एक नया रिकॉर्ड हासिल किया गया है. भारत की सबसे सस्ते 7-सीटर कार के तौर पर जानीमानी मारुति सुजुकी इको की अब तक 10 लाख Units की बिक्री का आंकड़ा पार हो चुका है.

नई मारुति सुजुकी EECO 2023 है 13 वेरिएंट में उपलब्ध

कुल 13 वेरिएंट्स के साथ 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आने वाली Maruti Eeco में कॉर्गो्, एंबुलेंस और टूअर वेरिएंट आते हैं. New Maruti Suzuki EECO 2023 अपने धमाकेदार लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ आती है. कंपनी द्वारा इसको केबिन एयर फिल्टर (एसी वेरिएंट), एसी रोटरी कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स के साथ लांच किया गया है. साथ ही इसमें नई बैटरी सेवर फंक्शन के साथ ड्राइवर-फोकस्ड कंट्रोल सिस्टम औऱ ग्लिस्टेनिंग ग्रे, केबिन एयर फिल्टर, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट जैसे नए फीचर्स को मिलकर इस गाड़ी में बहुत से एडवांस फीचर्स शामिल हैं.

नई मारुति सुजुकी EECO 2023- अपेक्षित कीमत और कलर ऑप्शन

New Maruti Suzuki EECO 2023 में 1.2-लीटर का के-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल VVT इंजन है. यह 80.76 पीएस की पावर और 104.4nm का पीक टार्क जनरेट कर सकता है. माइलेज की बात करें तो यह पेट्रोल पर 20.20 किमी प्रति लीटर देगी और वहीँ S-CNG वेरियंट में 29% ज़्यादा माइलेज मिलेगा. फिलहाल कंपनी Maruti Eeco 2023 को 5 कलर ऑप्शन (मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, मैटेलिक, व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर) के साथ लांच कर रही है. MPV की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये से 6.51 लाख रुपये तक हो सकती है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button