Tata New CNG Car: 1 लाख में घर लाएं TATA की लंबी वाली CNG कार, माइलेज- स्पेस दोनों मिलेगा
नई दिल्ली :- आज के समय में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतें काफी बढ़ गयी हैं. ऐसे में लोग सीएनजी (CNG) और इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) की तरफ अधिक आकर्षित हो रहे हैं. इसीलिए बीते कुछ सालों में देश में CNG कारों की डिमांड बहुत अधिक बढ़ गयी है. मार्केट में सीएनजी कारों के कई विकल्प भी मौजूद है लगभग हर कंपनी सीएनजी कारे ऑफर करती हैं और हर रेंज में ये आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं लेकिन CNG कारों में एक बड़ी कमी होती है और वो है इनका बूट स्पेस (Boot space). दरअसल, सीएनजी कार में जब सिलेंडर (Cylinder) लग जाता है तो उसमें बूट स्पेस बहुत कम बचता है. उसने सामान रखने की जगह ना के बराबर बचती है पर TATA की एक कार ऐसी है, जिसमें बूट स्पेस काफी अधिक होता है. उसमें आप आसानी से सामान रख सकते हैं. इस कार को आप 1 लाख रूपये का डाउनपेमेंट (Down Payment) करके आसानी से अपने घर ला सकते हैं. यहां हम आपको इसी कार की जानकारी देंगे.
कार को मिली हुई है 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
जानकारी के अनुसार, टाटा की कॉम्पैक्ट TATA सेडान कार टिगोर एक ऐसी गाड़ी है, जो सीएनजी विकल्प में भी उपलब्ध है. कार में करीब 419 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है. 60 लीटर का टैंक लगने के बाद भी इसमें काफी स्पेस रह जाता है. जिसमें आप आसानी से अपना सामान रख सकते हैं. मजेदार बात ये है कि यह अपने सेगमेंट की सबसे सेफ (Safe) कार बताई गयी है. इसे 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग (Star Safety Rating) भी मिली हुई है. इसकी टक्कर में आने वाली मारुति सुजुकी डिजायर और हुंडई ऑरा की सेफ्टी रेटिंग ज्यादा अच्छी नहीं है. कार में 1200cc का 3-सिलेंडर वाला इंजन मिल जाता है, जो सीएनजी से चलने पर 25 किलोमीटर तक का माइलेज देता है.
फीचर्स और Safety
बता दें कि, टाटा की सबकॉम्पैक्ट सेडान में ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस एंट्री और ऑटो एसी है. Android Auto और Apple CarPlay के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, साथ ही एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी इसकी सुविधाओं का ही हिस्सा है. सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
कितनी होंगी कीमत और डिस्काउंट
बता दें कि, टाटा टिगोर के 3 मॉडल XM, XZ और XZ Plus में सीएनजी का विकल्प आसानी से मिल जाता है. इसमें XM बेस और XZ Plus टॉप मॉडल है. बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7.59 लाख रुपये है और टॉप मॉडल के लिए 8.69 लाख रुपये तक जाती है. टॉप मॉडल में तमाम फीचर्स (Features) देखने को मिल जाएंगे. बिना सीएनजी वाली टिगॉर की कीमत 6.19 लाख रुपये से शुरू होती है. टाटा ने हाल ही में कार का BS6 फेस-II अपडेट मॉडल लॉन्च किया है. जिससे कार और भी ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट (Fuel Efficient) हो गई है. इसके अलावा कंपनी मार्च में कार पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट (Discount) दे रही है.