Automobile

Jetson One: आ गई रोड पर नहीं हवा में उड़ने वाली फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार, कीमत सिर्फ इतनी सी

नई दिल्ली,Jetson One :- अब आप Flying Electric Car को भी खरीद सकते हैं. जी हां, स्वीडन की कंपनी Jetson ने नई इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार को ग्राहकों के लिए बाजार में उतार दिया है. यह बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. कंपनी द्वारा इसकी कीमतें भी जारी कर दी गयी है. हवा में किसी ड्रोन की तरह उड़ने वाली इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 98,000 Dollar लगभग 80.19 लाख रुपए निश्चित की गई है. इसके साथ ही बता दे कि आप इस कार को 8000 डॉलर लगभग 6.5 लाख रूपये का Down Payment देकर हवा में उड़ा सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ड्रोन मॉडल जैसी दिखती है कार

बता दें कि, यह देखने में पूरी तरह कार नहीं लगती है. इसकी बनावट ड्रोन मॉडल जैसी बनाई गई है. जोकि हेलीकॉप्टर को देखकर बनाया गया है. यह एक इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग कार है जिसे आप एक जगह से टेक – ऑफ करके हवा में उड़ा सकते हैं और बड़े ही आसान तरीके से उसे सुरक्षित नीचे भी उतार सकते हैं. कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी देते हुए बताया कि इसका फ्लाइंग आवर तकरीबन 20 मिनट का है.

कार को उडाने के लिए पायलट लाइसेंस की आवश्यकता ?

इस फ्लाइंग कार को देखने के बाद अब आप सोच रहे होंगे कि क्या इसे हवा में उड़ाने के लिए पायलट लाइसेंस की जरूरत होगी? तो आपको बता दें कि नहीं. Jetson One के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. दरअसल, इसे इस तरह से बनाया गया है कि, इसका वजन महज 190 पाउंड या 86 किलोग्राम है. जो कि, eVTOL अल्ट्रालाइट वाहनों के लिए बनाए गए US फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के नियमों के अनुरूप है. इसलिए इसके लिए किसी पायलट लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है. हालांकि यह नियम केवल अमेरिका में ही मान्य है.

आसानी से सीख सकते हैं उड़ाना

सूत्रों के मुताबिक, Jetson दावा करती है कि, इसे उड़ाना काफ़ी सरल है. इसके कॉकपिट में दो जॉयस्टिक दिए गए हैं, जो कि इसमें हैंडल का काम करते हैं. इसमें एक जॉयस्टिक वाहन की ऊंचाई को नियंत्रित करता है और दूसरा इसकी दिशा को नियंत्रित करने के काम आता है. कंपनी दावा कर रही है कि कुछ मिनटों की ट्रेनिंग और कंप्यूटर की सहायता से इसे आसानी से कोई भी उड़ाना आराम से सीख सकता है.

Jetson One का साइज

  • लंबाई :- 2480 मिमी
  • चौड़ाई :- 1500 मिमी
  • ऊंचाई :- 1030 मिमी

Jetson One के फीचर्स

जानकारी के मुताबिक, जेटसन वन में चार प्रोपेलर उपलब्ध कराए गए हैं जो कि इसे अधिकतम 63 मील या 101 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाते हैं. इसमें 88 किलोवाट की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जिसके द्वारा यह कार जमीन से लगभग 1,500 फीट तक ऊपर उठ सकती है. जब उड़ान खत्म होने पर आती है, तो eVTOL अधिकांश लैंडिंग प्रक्रिया को ऑटोमेटिक तरीके से LIDAR सेंसर का उपयोग करके पूरा करता है. जेटसन वन में दिए गए फोल्ड-आउट आर्म्स को फोल्ड करने के बाद इसकी चौड़ाई महज 35 इंच ही रह जाती है. हालांकि अभी कंपनी ने इसके रेंज, चार्जिंग टाइम इत्यादि के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है. इस कार को बनाने के पीछे का लक्ष्य यह है कि आसमान हर किसी के लिए है और कोई भी इस Flying Electric Car को हवा में उड़ाकर आसमान का मजा ले सकता है.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button