Cars Under 4 Lakh: 4 लाख से कम में घर ला सकते हैं ये 2 कारें, पेट्रोल को खाती नहीं बल्कि केवल सूंघती है
ऑटोमोबाइल :- सभी व्यक्ति का सपना होता है कि वह Car खरीदें, लेकिन जब भी कार की बात आती है तो सबसे पहले कार की माइलेज के बारे में जाना जाता है. सभी लोग ऐसी कार खरीदना चाहते हैं जो कम Petrol में ज्यादा माइलेज दे, साथ ही जिसकी मेंटेनेंस पर खर्च भी कम हो. माइलेज की बात आती है तो सबसे पहला नाम मारुति सुजुकी की गाड़ियों का आता है. मारुति की गाड़ी कम मेंटेनेंस के साथ बेहतर माइलेज देती है.
मारुति सुजुकी की Cars है बहुत सस्ती और किफायती
भारत में सबसे पहले Family के लिए सस्ती कार मारुति सुजुकी कंपनी ने बनाई थी. मारुति ने कम बजट में काफी सारी कार लॉन्च की है. कंपनी के सबसे ज्यादा ग्राहक मिडिल क्लास फैमिली के है. आज हम आपको तीन कार के बारे में बताएंगे जो आपको काफी अच्छा माइलेज देगी और जिसके मेंटेनेंस पर भी आपको कम खर्च करना होगा.
मारुति ने लॉन्च की नई ऑटो k10
मारुति कंपनी ने हाल ही में एक नई कार को लांच किया है जिसका नाम ऑटो k10 है. यह कार 3.99 लाख से शुरू होकर 5.96 लाख में बिक रही है. इस कार में कंपनी ने 1 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया है. इस कार की माइलेज भी काफी अच्छी है. यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन में उपलब्ध है. पेट्रोल में इसकी माइलेज 12 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 33 किलोमीटर प्रति किलो आती है.
पहले लांच किया था ब्याज क्यूट
कूछ समय पहले मारुति ने एक बजाज क्यूट को भी लॉन्च किया था, जो की एक बहुत ही किफायती फोर व्हीलर है. यह कार नहीं बल्कि क्वाड्रासाइकिल है जिसे कमर्शियल लोग ज्यादा खरीदते हैं. इसकी कीमत 3.61 लाख रुपए है. कंपनी इसे केवल सीएनजी वर्जन में बेच रही है. इसकी माइलेज 21 किलोमीटर प्रति 1 किलो CNG है.