Ather Energy Scooter: इस कंपनी ने लांच कर दिया धांसू ऑफर, बिना एक भी पैसा दिए घर ले जाएँ ये धाकड़ बिजली से चलने वाला स्कूटर
फाइनेंस डेस्क :- एथेर एनर्जी (Ather Energy Scooter) ने अपने ग्राहकों के लिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 100% तक ऑन रोड फाइनेंस की सुविधा शुरू की है. इसको लेकर कंपनी द्वारा कुछ लीडिंग रिटेल फाइनेंस प्लेयर्स, NBFC और बैंकों जैसे IDFC फर्स्ट बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, चोलामंडलम फाइनेंस और हीरो फिनकॉर्प के साथ हाथ मिलाया गया है. यह बैंक एथेर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 100% तक Financing कर रहे हैं. इसका मतलब अब आप बिना डाउन पेमेंट किए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद पाएंगे.
एथेर ने ग्राहकों के लिए शुरू की 100% तक की फंडिंग
एथेर एनर्जी के Chief Business Officer रवनीत फोकेला का इस संबंध में कहना है कि भारत में बढ़ते दोपहिया बिजनेस के लिए आकर्षक व्हीकल लोन प्रोडक्ट काफी जरूरी है. एथेर एनर्जी लीडिंग रिटेल फाइनेंस प्लेयर्स, NBFC और बैंकों के साथ हाथ मिलाकर ग्राहकों को आकर्षक Financing Options दे पाएगा. उनका कहना है कि एथेर अपने ग्राहकों को 100% तक की फंडिंग और एक्सटेंडेड टेन्योर ऑप्शन देकर लोगों के लिए EV खरीदना और किफायती बनाएगा. इससे देश में EV को अपनाने में और तेजी आएगी.
एथेर के फाइनेंस विकल्पों को चुनने वाले ग्राहकों की संख्या में उछाल
एथेर एनर्जी के Finance Options को चुनने वाले ग्राहकों की संख्या में तेजी देखने को मिली है. अधिकतम ग्राहक EV के लिए Finance Options का चयन कर रहे हैं. वर्ष 2019 के मुकाबले इसमें 6 गुना की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी के द्वारा ग्राहकों के लिए फाइनेंस प्राप्त करना और आसान बना दिया गया है. कुछ समय पहले एथेर एनर्जी ने IDFC फर्स्ट बैंक, हीरो फिनकॉर्प, HDFC बैंक, बजाज फाइनेंस लिमिटेड, चोलामंडलम फाइनेंस और एक्सिस बैंक के साथ हाथ मिलाकर 60 महीने का लोन प्रोडक्ट भी लांच किया था. ऐसा करने वाली यह पहली दोपहिया ओईएम बन चुकी है.