Automobile

TVS Electric Scooter: मार्केट में लांच होते ही धड़ल्ले से बिक रहा है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 145KM

नई दिल्ली, TVS Electric Scooter :- कुछ सालों से पूरे भारत देश में Electric Scooter की Demand काफी बढ़ गई है. इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाना बहुत ही आसान है. इलेक्ट्रिक स्कूटर से प्रदूषण भी कम होता है. Market में सबसे ज्यादा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड है. ओला के बाद देश का दूसरा बेस्ट सेलिंग स्कूटर TVS iQube है. पिछले महीने टीवीएस ने 7491 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सेल की थी. अगर आप भी यह स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इस स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

टीवीएस कंपनी जल्द लॉन्च कर सकती है तीसरा वर्जन

टीवीएस कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 वर्जन में आता है. इसका पहला वर्जन टीवीएस आइक्यूब, दूसरा TVS iQube S, तीसरा टीवीएस आइक्यूब ST है. पहले दो वर्जन की कीमत 1.31 लाख से 1.46 लाख तक है. अभी तक इस कंपनी ने अपने तीसरे वैरीअंट को लॉन्च नहीं किया है. इनमें सबसे पावरफुल टीवीएस आइक्यूब ST है. इस स्कूटर को आप एक बार पूरा चार्ज करके 145 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

नई स्कूटर की स्पीड होगी 82 किलोमीटर प्रति घंटा

टीवीएस के इस स्कूटर की स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा है. वही इसकी बैटरी 0 से 80 फ़ीसदी तक Charge होने में करीब 4 घंटे का समय लेती हैं. स्कूटर का वजन 128 किलो है. इस स्कूटर का डिजाइन पारंपरिक स्कूटर जैसा ही है. इसमें हेंडलबार, काउल पर U Shape के एलइडी डीआरएल के साथ स्लीक हेडलैंप और टेल लैंप दिया गया है. इस स्कूटी में ग्राहक को बड़ी सीट, बड़ा Foot Board और सामान Hook दिया जाता है.

इस स्कूटर में मिलेंगे काफी सारे फीचर्स

इस स्कूटर में आपको 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्पले मिलेगा, जिसके जरिए आप म्यूजिक को बंद या चालू कर सकते हैं. साथ ही इसमें सोशल मीडिया नोटिफिकेशन का फीचर भी दिया जाएगा. इस स्कूटर में 45 कनेक्टेड Features हैं, जिसमें Alexa इंटीग्रेशन, रिमोट व्हीकल इमोबिलाइजेशन और रिमोट कॉलिंग शामिल है. स्कूटर की स्टोरेज में आप दो हेलमेट आसानी से रख सकते हैं.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button