Top 4 CNG Cars: ये हैं सबसे सस्ती टॉप-4 CNG कारें, माइलेज के मामले मे सबसे आगे
आटोमोबाइल :- पेट्रोल व डीज़ल के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. इसलिए लोग पेट्रोल और डीजल की जगह CNG गाड़ियों को खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. सीएनजी वाहनों की मांग पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गई है. आज हम आपको बताएंगे कि कौन सी है सबसे सस्ती टॉप 4 सीएनजी Car जो आपको कम दाम में शानदार माइलेज देंगी.
CNG वाहनों के बाजार में 40% की हुई बढ़ोतरी
प्राकृतिक गैस की कीमत Petrol और Diesel इंधन से कम है. इस वजह से सीएनजी वाहनों के बाजार में 40% तक की बढ़ोतरी हुई है. April में सरकार ने सीएनजी इंधन की कीमतों में और भी ज्यादा कटौती की घोषणा की थी, जिसके बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 73.59 प्रति किलोग्राम हो गई थी. वहीं अगर हम डीजल और पेट्रोल की कीमत की बात करें तो दिल्ली में डीजल की कीमत 89.62 और पेट्रोल ₹96 प्रति लीटर है.
1. मारुति सुज़ुकी एस्प्रेसो सीएनजी
बाजार में यह कार सबसे सस्ती सीएनजी कार है. इसके दो विकल्प LXI and VXI बाजार में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 5.92 लाख रुपए और 6.12लाख रुपए है. यह कार 1 किलो सीएनजी में 32.73 किलोमीटर तक का माइलेज देती है.
2. मारुति सुजुकी अल्टो k10
यह कार, कार निर्माता की एक एंट्री लेवल पेशकश है. अगर हम इस कार की माइलेज की बात करें तो यह कार 1 किलो सीएनजी में 33.85 किलोमीटर तक का माइलेज देती है.
3. मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी
अगर हम टॉप 4 सीएनजी कार की बात करें तो मारुति सुजुकी वैगनआर भी एक बेहतरीन कार है. टॉल ब्वॉय हैचबैक 1 लीटर इंजन की मदद से यह कार 1 किलो सीएनजी में 34.05 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. यह कार भी दो वेरिएंट में उपलब्ध है. पहला LXI और दूसरा VXI, जिनकी कीमत 6.45 लाख रुपए और 6.90 लाख रूपए है.
4.Tata Tiago iCNG
अगर हम टाटा टियागो सीएनजी कार की बात करें तो यह कार बाजार में सात अलग-अलग विकल्पों में उपलब्ध है. इस कार में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन दिया जाता है. यह कार 1 किलो सीएनजी में 26.49 किलोमीटर का माइलेज देती है. इस कार की कीमत 6.5 लाख से शुरू होती है और 8.11 लाख तक इस कार के मॉडल को Purchase कर सकते है.