Automobile

Top Cheap Bike: iPhone 14 से सस्ती हैं ये 5 शानदार बाइक, एक लीटर पेट्रोल में चलती है 70 KM

Automobile :- आप सभी ने iPhone 14 के टॉप मॉडल (Top Modal) की कीमत तो सुनी ही होगी. जी हां, iphone 14 की क़ीमत 1 लाख रूपये है. आज हम आपको ऐसी पांच मोटरसाइकिल (Bikes) के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो आपको 85 हजार रूपये से भी कम दाम में मिल जाती हैं और साथ ही ये बेहतरीन माइलेज भी प्रदान करती हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Honda SP 125

यह बाइक 65kmpl तक का माइलेज प्रदान करती हैं. इसमें 123.94 cc इंजन उपलब्ध करवाया गया है, जो 10.8 PS की पावर और 10.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक के दाम 84,204 रुपये से शुरू हो जाते है.

Honda CD110 Dream

यह बाइक 65kmpl का माइलेज प्रदान करती है. इसमें 109.51 cc इंजन उपलब्ध करवाया गया है, जो 8.79PS की पावर और 9.30 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक की कीमत 71,133 रुपये से शुरू हो जाती है.

Bajaj CT 110X

यह बाइक 70kmpl तक का माइलेज प्रदान करती है. इसमें 115.45 cc इंजन उपलब्ध करवाया गया है, जो 8.6 PS की पावर और 9.81Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक के रेट (Rate) 67,322 रुपये से शुरू हो जाते है.

Bajaj Platina 110

यह बाइक 70kmpl का माइलेज दे सकती है. इसमें 115.45 cc इंजन उपलब्ध करवाया गया है, जो 8.60PS की पावर और 9.81 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. बता दें कि, इस बाइक की कीमत 68,544 रुपये से शुरू हो जाती है.

Hero HF Deluxe

इस बाइक में 97.2 cc इंजन उपलब्ध करवाया गया है, जो 8.02 PS की पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह बाइक 70kmpl (किलोमीटर प्रति लीटर) तक का माइलेज दे सकती है. इस बाइक की कीमत 61,232 रुपये से शुरू हो जाती है.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button