Automobile

Top Selling Bike: इस बाइक को खरीदने पर टूट पड़े ग्राहक, फ़रवरी में बेच डाली 3 लाख बाइक

ऑटोमोबाइल :- वैसे तो आए दिन बाजार में Bike Company द्वारा काफी सारी बाइक के मॉडल्स लॉन्च किए जाते हैं. परंतु इस साल 10 Top Model ऐसे हैं जिनकी Sale सबसे ज्यादा हुई है. अगर हम फरवरी 2023 की बात करें तो फरवरी में लगभग 11,29,661 बाइक की बिक्री हुई थी, जो कि फरवरी 2022 से 7.6% अधिक है. पिछले साल फरवरी में 10,50,079 बाइक की बिक्री हुई थी. आइए जानते हैं कि इस साल बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला दो पहिया वाहन कौन से है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

फरवरी 2023 में दो पहिया वाहन की हुई ज्यादा बिक्री

2023 में 2022 के मुकाबले 7.6% अधिक दोपहिया वाहन की बिक्री हुई है. मार्च का महीना भी दोपहिया और यात्री वाहन उद्योग के लिए काफी अच्छा रहा है, क्योंकि टॉप दोपहिया आईएम- हीरो मोटोकॉर्प, TVS और सुजुकी ने बिक्री में काफी वृद्धि की है. अभी तक मार्च महीने के इन मॉडल्स की बिक्री के आंकड़े हमें नहीं मिले हैं. इसलिए हम आपको इस साल फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली दोपहिया वाहन के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि फरवरी में सबसे ज्यादा Sale होने वाली टॉप 10 बाइक कौन-कौन सी है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक

अगर हम फरवरी 2023 में बिकने वाले दो पहिया वाहन की बात करते हैं तो बहुत सारी बाइक ऐसी हैं जिनकी सेल काफी अच्छी हुई है. लेकिन आज हम आपको ऐसी टॉप 10 Bikes के बारे में बताएंगे जिन की सेल मार्केट में सबसे ज्यादा हुई है.

  • Hero Splendor- 2,88,605 यूनिट्स बिकीं
  • Bajaj Pulsar- 80,106 यूनिट्स बिकीं
  • Hero HF Deluxe- 56,290 यूनिट्स बिकीं
  • Honda CB Shine- 35,594 यूनिट्स बिकीं
  • TVS Apache- 34,935 यूनिट्स बिकीं
  • TVS Raider- 30,346 यूनिट्स बिकीं
  • Royal Enfield Classic 350- 27,461 यूनिट्स बिकीं
  • Bajaj Platina- 23,923 यूनिट्स बिकीं
  • Yamaha FZ- 17,262 यूनिट्स बिकीं
  • Royal Enfield Hunter 350- 12,925 यूनिट्स बिकीं

Hero ने नंबर-1 की पोजिशन को रखा बरकरार

फरवरी 2023 में बिकने वाली बाइक्स में Hero Bike ने अपना पहला स्थान बनाया है. हीरो ने अपनी स्प्लेंडर की 2,88,605 बाइक की बिक्री की थी. इतनी यूनिट्स की बिक्री के साथ यह देश की नंबर वन दोपहिया वाहन सेलर Company बन गई है. यह फरवरी 2023 में हीरो की कुल बिक्री का एक बड़ा हिस्सा है. अगर हम पिछले साल फरवरी में Hero Bike की बिक्री की बात करें तो उस समय 331462 यूनिक की बिक्री की थी और इस साल कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले 15.3% तक बढ़त की है. वहीं अगर हम मार्च 2023 को 2022 के साथ तुलना करते हैं तो इस साल 20.9% अधिक यूनिट बेची गई हैं.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button