TVS Bike: क्या आपको भी चाहिए ज्यादा माइलेज वाली बाइक, तो ये सस्ता मॉडल आपके लिए रहेगा परफेक्ट
ऑटोमोबाइल डेस्क :- भारत में लोगों की तरफ से मोटरसाइकिलों की मांग में कभी कमी नहीं आती और हर महीने लाखों की संख्या में इनको खरीदा जाता है. इनमें से ज्यादातर बाइक्स को कम कीमत और ज्यादा माइलेज की वजह से कंप्यूटर बाइक सेगमेंट में बेचा जाता है. इसके अलावा इनको रोजाना के कामों में भी उपयोग करना आसान होता है. यदि आप भी ऐसी बाइक चाहते हैं जो आपको ज्यादा माइलेज दे तो आज इस पोस्ट में आपको ऐसे ही मॉडल के बारे में बताएंगे. यह बाइक आपको कम कीमत में शानदार माइलेज के साथ मिल जाएगी. इस बाइक का नाम है TVS स्पोर्ट्स (TVS Bike).
क्या है इस TVS Bike की खासियत
यह बाइक किफायती तो है ही साथ में इसमें आपको ऑटोमेटिक हैंड लैंप, एनालॉग स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, 3D लोगो, LED DRL स्पोर्टी लुक तथा फ्यूल गेज जैसे फीचर्स मिलेंगे.
किफायती कीमत
दिल्ली में TVS स्पोर्ट की एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹64,000 है जबकि इसके टॉप वैरियंट सेल्फ स्टार्ट की एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹70,000 है. वहीं जयपुर में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹54,000 के आसपास है.
शानदार इंजन के साथ मिलेगी टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक
TVS स्पोर्ट्स में आपको 109.7CC सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलेगा जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. इस इंजन की 8.29bhp तक की पावर जनरेट करने की क्षमता है. इसके अलावा इस इंजन को 4 स्पीड गियर बॉक्स से भी जोड़ा गया है.
कौन सी बाइक्स हैं टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक के मुकाबले में
टीवीएस यह दावा कर रहा है कि यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर से भी अधिक का माइलेज प्रदान करेगी. इसमें आपको टेलीस्कोपिक फोर्क तथा ट्विन शॉक अब्जॉर्बर भी मिलेगा. इसकी अधिकतम स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक है. इस बाइक का मुकाबला हीरो HF 100, होंडा CD 110 ड्रीम और बजाज CT 110X से किया जा रहा है. हीरो कंपनी ने हाल ही में अपने हीरो HF 110 बाइक को अपडेट किया है और इसके साथ आपको 97.6 सीसी का इंजन मिलेगा.