Upcoming Bikes: मई महीने मे लॉन्च होंगी ये धांसू बाइक, KTM और Yamaha ने कर ली तैयारी
ऑटोमोबाइल न्यूज़, Upcoming Bikes :- इस बार भारत में मई 2023 में काफी नई Bikes को Launch किया जाने वाला है. Launch होने वाली बाइक्स में Electric दोपहिया गाड़ियों से लेकर ADV और Sports Bikes सभी शामिल है. आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी नई बाइक्स Launch होने वाली है.
KTM 390 Adventure
KTM ने अभी कुछ समय पहले 390 एडवेंचर बाइक Version लॉन्च किया है जो कि काफी किफायती है. इसका नाम 390 एडवेंचर एक्स रखा गया है. इस बाइक के लिए आपको ₹280000 तक खर्च करने होंगे. सुनने में यह भी आया है कि मई में KTM इसके स्पोक व्हील और Adjustable Suspension वाले Variant को भी Launch करने वाली है. हो सकता है कि इसमें आप को Low-Seat हाइट मिले.
Yamaha MT-03 & R3
यामाहा ने अपनी R3 को भारत वापस लाने का फैसला कर लिया है. इसके साथ साथ MT-03 को भी भारत वापस लाने की तैयारी चल रही है. इन दोनों बाइक्स में आपको 321 सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा. यह इंजन आपको 9 NM और 42 BHP का Output देगा. अनुमान है कि भारतीय बाजार में इसको काफी पसंद किया जाएगा. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Triumph Street Triple 765
उम्मीद थी कि ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल 765 अप्रैल में लॉन्च होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसीलिए अब इसको मई 2023 में लांच किए जाने की पूरी संभावना है. बता दें कि ₹50000 की टोकन राशि के साथ इसकी Pre Booking मार्च में शुरू हो चुकी थी. 2023 Triumph 765 रेंज के दो Variant होंगे जो कि स्ट्रीट ट्रिपल आर और आरएस है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी होने वाले हैं लॉन्च
पूरी संभावना है कि मई में TVS आइक्यूब एसटी लांच होने वाला है. इसकी पेशकश पिछले साल मई में हुई थी. आपको इसके अंदर 4.56 kWh का बैटरी पैक मिलेगा. कंपनी यह भी दावा करती है कि अगर आप इसको एक बार चार्ज करेंगे तो यह आपको 145 किलोमीटर तक की Range देगा. इसके साथ-साथ उम्मीद है कि सिंपल एनर्जी का “वन” इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च होने वाला है. बता दें कि इसके लॉन्च होने की तारीख 23 मई है.